उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / state

झांसी: ATM चोरी कर रुपये निकालने वाला जालसाज गिरफ्तार - nawabad police station

झांसी में पुलिस ने एक शातिर जालसाज को गिरफ्तार किया है. अभियुक्त के पास से अलग-अलग बैंक के कई एटीएम कार्ड और नकदी बरामद हुआ है.

पुलिस की गिरफ्त में बदमाश.
पुलिस की गिरफ्त में बदमाश.

By

Published : Oct 5, 2020, 10:47 AM IST

Updated : Oct 5, 2020, 11:07 AM IST

झांसी: नवाबाद थाना पुलिस ने एक ऐसे शातिर जालसाज को गिरफ्तार किया है, जो एटीएम में पैसे निकासी के समय ग्राहक का पिन कोड देखने के बाद उसका एटीएम चोरी कर लेता था. इसके बाद एटीएम कार्ड की मदद से खाते से रुपये निकाल लेता था. अभियुक्त के पास से कई एटीएम कार्ड और नकदी बरामद हुआ है.

नवाबाद थाना पुलिस ने गौरव यादव नाम के युवक को गिरफ्तार किया है. जो कानपुर देहात जिले के भोगनीपुर का रहने वाला है. उसके पास से एसबीआई, सेंट्रल बैंक, इलाहाबाद बैंक और यूनियन बैंक के सात एटीएम कार्ड बरामद हुए हैं. आरोपी युवक के पास से 2250 रुपये नकदी और मोबाइल फोन व अन्य दस्तावेज भी बरामद हुए हैं.

पुलिस की गिरफ्त में आये गौरव के खिलाफ पूर्व में भी कई मुकदमें दर्ज हैं. झांसी के नवाबाद थाने में आरोपी के खिलाफ धोखाधड़ी के तीन मुकदमें दर्ज हैं. फिलहाल पुलिस आरोपी से पूछताछ कर यह जानकारी हासिल कर रही है कि वह अब तक कितनी घटनाओं को अंजाम दे चुका है.

Last Updated : Oct 5, 2020, 11:07 AM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details