उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / state

राष्ट्रीय रेल सप्ताह समारोह: रेलमंत्री ने झांसी मंडल के 3 कर्मचारियों को किया सम्मानित

भुवनेश्वर में अयोजित रेल सप्ताह समारोह 2022 में रेलमंत्री अश्विनी वैष्णव ने 156 रेलकर्मियों को सम्मानित किया. इस कार्यक्रम में उत्तर मध्य रेलवे के झांसी क्षेत्र के तीन कर्मचारियों को भी पुरस्कृत किया गया.

राष्ट्रीय रेल सप्ताह समारोह में रेलकर्मी और अधिकारी सम्मानित
राष्ट्रीय रेल सप्ताह समारोह में रेलकर्मी और अधिकारी सम्मानित

By

Published : May 29, 2022, 8:25 AM IST

झांसी: भारतीय रेल में उत्कृष्ट कार्य करने वाले रेलकर्मियों को प्रतिवर्ष रेल सप्ताह समारोह के दौरान सम्मानित किया जाता है. इसी क्रम में भुवनेश्वर में अयोजित रेल सप्ताह समारोह 2022 में रेलमंत्री अश्विनी वैष्णव ने 156 रेलकर्मियों को सम्मानित किया. वर्ष 2022 के रेल सप्ताह पुरस्कारों से सम्मानित रेलकर्मियों की सूची में उत्तर मध्य रेलवे के झांसी क्षेत्र के 3 कर्मचारियों को पुरस्कृत किया गया. इन तीन कर्मियों में अशोक कुमार गुप्ता जूनियर इंजीनियर, अमित गोयल वरिष्ठ मंडल संकेत एवं दूरसंचार इंजीनियर/समन्वय और आकांक्षा शर्मा उप मुख्य सामग्री प्रबंधक शामिल हैं.

झांसी कारखाना में जूनियर इंजीनियर अशोक कुमार गुप्ता ने अपने तकनीकी कौशल तथा अभिनवधर्मी व्यवहार के कारण विभिन्न कार्य कर रेलवे राजस्व की बचत की. इन्होंने आंतरिक स्रोतों से पॉवर ऑपरेटेड लिफ्टिंग बैरियर, एसएपी डब्ल्यू (Semi-automatic pillar 'Body side stanchion' welding) मशीन, कोन टेस्टिंग मशीन आदि सहित कारखाने के कबाड़ से दर्शनीय हेरिटेज पार्क का निर्माण किया. वहीं, आकांक्षा शर्मा उप मुख्य सामग्री प्रबंधक जीएसडी झांसी के पद पर कार्यरत हैं. ये अपने कुशल मार्गदर्शन से सभी सामग्री की उपलब्धता सुनिश्चित करती हैं और इन्होंने कोविड के कठिन दौर में लॉकडाउन के दौरान विशेष प्रयास करते हुए सभी सामग्रियों की उपलब्धता निर्बाध बनाए रखी और कई अप्राप्य सामग्रियों के मुद्दों को अपने तत्पर प्रयासों से समाधान किया.

इन्होंने औसत निविदा अवधि को 40 दिन से घटाकर 10 दिन करने में भी सफलता प्राप्त की. इसी क्रम में अमित गोयल, वरिष्ठ मंडल संकेत एवं दूरसंचार इंजीनियर समन्वय झांसी के पद पर कार्यरत हैं. इन्होंने झांसी-कानपुर दोहरीकरण, बिरलानगर-उदीमोड़, महोबा–खजुराहो रेल विद्युतीकरण परियोजनाओं में विशेष योगदान दिया. इन्होंने अपने कुशल नेतृत्व से सिगनल विफलताओं में 26.95 प्रतिशत की कमी लाई. इसके अतिरिक्त झांसी मंडल में संकेत एवं दूरसंचार विभाग के सर्वांगीण उन्नयन में इनका महत्वपूर्ण योगदान रहा.

यह भी पढ़ें:भारत रत्न की धरती है संगम नगरी, पढ़िए कितनों लोगों को मिला यह सम्मान

महाप्रबंधक उत्तर मध्य रेलवे प्रमोद कुमार ने इन अधिकारियों और कर्मचरियों को बधाई दी और आशा व्यक्त की कि ये पुरस्कार इनको आगे भी अच्छा कार्य करने को प्रेरित करेंगे. साथ ही साथ अन्य रेलकर्मी भी इनसे प्रेरणा लेंगे. मंडल रेल प्रबंधक आशुतोष ने सभी पुरस्कार विजेताओं को शुभकामनाएं दीं और उनके बेहतर भविष्य की कामना की.

ऐसी ही जरूरी और विश्वसनीय खबरों के लिए डाउनलोड करें ईटीवी भारत ऐप

ABOUT THE AUTHOR

...view details