उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / state

झांसी: आग में जलने से परिवार के 4 सदस्यों की मौत, हत्या और हादसे के बीच फंसी सच्चाई - झांसी पुलिस

उत्तर प्रदेश के झांसी में एक मकान में आग लगने से एक ही परिवार के चार लोगों की मौत हो गई थी. चार सदस्यों की मौत हत्या और हादसे के बीच फंसी हुई है. पुलिस ने मामले के जांच के लिए एक टीम गठित की है.

हत्या और हादसे के बीच फंसी सच्चाई.

By

Published : Oct 18, 2019, 1:45 PM IST

झांसी:बीते दिनों जनपद के सिपरी बाजार थाना क्षेत्र में मकान में आग लगने से एक ही परिवार के चार लोगों की मौत हो गई थी. उदैनिया परिवार के चार सदस्यों की मौत हत्या और हादसे के बीच फंसी हुई है. सत्ता पक्ष और विपक्ष दोनों ही शुरू से इस हादसे को हत्या बता रहे हैं. फिलहाल पुलिस अभी भी इस घटना को हादसा मानकर चल रही है.

हत्या और हादसे के बीच फंसी सच्चाई.

घर में आग लगने से चार की हुई थी मौत
जानकारी के मुताबिक लहर की देवी मंदिर के पास स्थित दयाराम कॉलोनी निवासी दीपक उदैनिया ने दो दिन पहले पुलिस को तहरीर दी. इसमें उन्होंने बताया कि 14 अक्टूबर की रात लगभग दो बजे वह परिवार के साथ सो रहे थे. इसी दौरान अचानक आवाज आई तो देखा कि उनके घर में आग लगी हुई है. उनकी किराने की दुकान का शटर भी टूटा पड़ा था. उनको शक है कि अज्ञात व्यक्ति लूट के उद्देश्य से उसके मकान में घुस आए. परिवार वालों के जाग जाने के कारण आग लगा दी.

इसे भी पढ़ें:- झांसी: घर में आग लगने से एक ही परिवार के 4 लोगों की मौत

समाजवादी पार्टी के जिलाध्यक्ष छत्रपाल सिंह यादव और पूर्व एमएलसी श्याम सुंदर सिंह पारीछा मौके पर पहुंचे और पीड़ित परिवार को न्याय दिलाने के लिए हर संभव कोशिश का वादा किया.

मामले में जांच के लिए एक टीम गठित की गई है. ताकि समस्त बिंदुओं पर गहनता से जांच की जा सके.
-डॉ. ओपी सिंह, एसएसपी

ABOUT THE AUTHOR

...view details