उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / state

जय से जावेद बने युवक ने फिर से अपनाया हिंदू धर्म, बेटे औरंगजेब का नाम बदला

यूपी के झांसी में 20 साल पहले हिंदू से मुस्लिम बने युवक ने अपनी पत्नी और बच्चे के साथ हिंदू धर्म अपना लिया. प्रशासनिक औपचारिकता पूरी करने के बाद मंदिर में धार्मिक अनुष्ठान कर हिंदू धर्म ग्रहण किया.

हिंदू से मुस्लिम बने युवक ने हिंदू धर्म अपनाया.
हिंदू से मुस्लिम बने युवक ने हिंदू धर्म अपनाया.

By

Published : Aug 14, 2021, 7:53 PM IST

झांसीः लगभग बीस साल पहले जय सिंह ठाकुर से मोहम्मद जावेद बने युवक ने शनिवार को सिद्धेश्वर मंदिर में हिंदूवादी संगठन के सदस्यों की मौजूदगी में धार्मिक अनुष्ठान कर वापस हिंदू धर्म अपना लिया. 4 साल पहले जावेद की मुस्लिम युवती रुखसार से शादी हुई थी और अब उनके एक तीन साल का बच्चा है. जावेद के साथ ही उसकी पत्नी रुखसार ने भी हिन्दू धर्म अपनाकर अपना माया रख लिया. वहीं, बच्चे औरंगजेब का भी इस मौके पर विजय नामकरण किया गया.

हिंदू से मुस्लिम बने युवक ने हिंदू धर्म अपनाया.
जय सिंह ठाकुर ने बताया कि हमे जबरन हिन्दू से मुसलमान बनाया गया था. अब हम खुशी से हिन्दू धर्म में वापसी कर रहे हैं. उन्होंने बताया कि वह जिनके पास रहते थे, उन्होंने मारपीट कर मुसलमान बनाया था. उन्होंने हमें धमकी दी और दवाब बनाया, जिसके बाद हमें मुसलमान धर्म अपनाना पड़ा था. लगभग बीस साल पहले झांसी के रहने वाले इलियास ने मेरा धर्म परिवर्तन कराया था. रुखसार ने बताया कि उसने हिन्दू धर्म अपना लिया है और अपना नाम माया रख लिया है. हमारी शादी चार साल पहले हुई थी. हमारे पति का जबरन धर्म परिवर्तन कराया गया था और हमने आवाज उठाई. हम इनके धर्म में अपनी मर्जी से आये हैं.

इसे भी पढ़ें-मौत ने 3 परिवारों का बदल दिया धर्म, जानें पूरा मर्म...

वहीं, बजरंग दल के नेता विनोद अवस्थी ने बताया कि ये बच्चे काफी परेशान थे. उनके साथ बहुत ज्यादती हो रही थी. तरह-तरह की प्रताड़ना इन्हें दी जा रही थी. जय सिंह ठाकुर को जबरदस्ती बहुत पहले मुस्लिम धर्म में कन्वर्ट किया गया था. इन पर चोरी का इल्जाम लगाया गया. इनका जीना दुश्वार हो गया था और इनकी जान को भी खतरा था. इन्होंने अपनी स्वेच्छा से हिंदू धर्म में वापसी की है. बच्ची पहले मुस्लिम धर्म की थी. इन लोगों ने पहले डीएम और एसएसपी को प्रमाण पत्र और शपथ पत्र दिया था. इन्होंने स्वेच्छा से हिन्दू धर्म मे वापसी की है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details