झांसीः लगभग बीस साल पहले जय सिंह ठाकुर से मोहम्मद जावेद बने युवक ने शनिवार को सिद्धेश्वर मंदिर में हिंदूवादी संगठन के सदस्यों की मौजूदगी में धार्मिक अनुष्ठान कर वापस हिंदू धर्म अपना लिया. 4 साल पहले जावेद की मुस्लिम युवती रुखसार से शादी हुई थी और अब उनके एक तीन साल का बच्चा है. जावेद के साथ ही उसकी पत्नी रुखसार ने भी हिन्दू धर्म अपनाकर अपना माया रख लिया. वहीं, बच्चे औरंगजेब का भी इस मौके पर विजय नामकरण किया गया.
जय से जावेद बने युवक ने फिर से अपनाया हिंदू धर्म, बेटे औरंगजेब का नाम बदला
यूपी के झांसी में 20 साल पहले हिंदू से मुस्लिम बने युवक ने अपनी पत्नी और बच्चे के साथ हिंदू धर्म अपना लिया. प्रशासनिक औपचारिकता पूरी करने के बाद मंदिर में धार्मिक अनुष्ठान कर हिंदू धर्म ग्रहण किया.
इसे भी पढ़ें-मौत ने 3 परिवारों का बदल दिया धर्म, जानें पूरा मर्म...
वहीं, बजरंग दल के नेता विनोद अवस्थी ने बताया कि ये बच्चे काफी परेशान थे. उनके साथ बहुत ज्यादती हो रही थी. तरह-तरह की प्रताड़ना इन्हें दी जा रही थी. जय सिंह ठाकुर को जबरदस्ती बहुत पहले मुस्लिम धर्म में कन्वर्ट किया गया था. इन पर चोरी का इल्जाम लगाया गया. इनका जीना दुश्वार हो गया था और इनकी जान को भी खतरा था. इन्होंने अपनी स्वेच्छा से हिंदू धर्म में वापसी की है. बच्ची पहले मुस्लिम धर्म की थी. इन लोगों ने पहले डीएम और एसएसपी को प्रमाण पत्र और शपथ पत्र दिया था. इन्होंने स्वेच्छा से हिन्दू धर्म मे वापसी की है.