उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / state

झांसी के निर्माणाधीन मकान में मिली सिरकटी लाश - झांसी में सिरकटी लाश

murder in jhansi
murder in jhansi

By

Published : Nov 10, 2022, 8:00 AM IST

Updated : Nov 10, 2022, 12:50 PM IST

07:52 November 10

झांसी के कोतवाली थाना क्षेत्र में एक निर्माणाधीन मकान में सिरकटी लाश मिलने से हड़कंप मच गया.

घटना की जानकारी देते एसपी सिटी

झांसीःजिले के कोतवाली थाना क्षेत्र में गुरुवार सुबह एक सिरकटी लाश मिलने से हड़कंप मच गया. व्यक्ति का शव क्षेत्र के उन्नाव गेट के एक निर्माणाधीन मकान में मिला. घटना की सूचना पर मौके पर डीआईजी रेंज जोगेंद्र कुमार व एसएसपी राजेश एस. पहुँचे और घटनास्थल का जायजा लिया. घटना के खुलासे के लिए तीन टीमें गठित की गईं हैं, वहीं, मृतक के परिजनों ने बताया कि उनके परिवार की किसी से रंजिश नहीं थी.

जानकारी के मुताबिक, निर्माणाधीन मकान का मालिक अजय रोज की तरह सुबह करीब 4 बजे अपने मकान में पानी की तराई करने पहुंचा था, जहां एक व्यक्ति की लाश देखकर उसके होश उड़ गए. उसने तत्काल पुलिस को सूचना दी. व्यक्ति की पहचान उन्नाव गेट के ही रहने वाले अमित कुमार गुप्ता (38) पुत्र शिव शंकर गुप्ता के रूप में हुई है, जो एक चूड़ी विक्रेता था. अमित मानिक चौक बाजार में चूड़ियों का ठेला लगाता था.

घटनास्थल पर एसपी सिटी राधेश्याम राय, सीओ सिटी राजेश राय, इंस्पेक्टर सीपरी बाजार जेपी पाल, इंस्पेक्टर कोतवाली तुलसीराम पाण्डेय, एसओजी टीम ने निरीक्षण किया. एसएसपी राजेश एस. ने बताया कि घटना के खुलासे के लिए तीन टीमें गठित की गईं हैं. आसपास के सीसीटीवी फुटेज खंगाले गए हैं. कुछ अहम सुराग मिले हैं, जल्द हत्याकांड के खुलासे की उम्मीद है.

ये भी पढ़ेंःमां की मौत पर छोटी बहन का आरोप, लिखाने वाली थी जमीन, बड़ी बहन ने मार डाला

Last Updated : Nov 10, 2022, 12:50 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details