झांसी: शक सच में लाइलाज है. इसी का नमूना झांसी कोतवाली क्षेत्र में देखने को मिला, जहां एक व्यक्ति की लाठी-डंडे से पीट कर हत्या कर दी गई. लोगों को व्यक्ति पर शक था कि वह तंत्र-मंत्र करता है. मृतक पर लगे आरोपों और घटना की जानकारी पुलिस ने दी है.
हत्या के बाद जांच करती पुलिस, देखें वीडियो. बताया जा रहा है कि रविवार देर शाम व्यक्ति अपने डडियापुरा स्थित घर पर पूजा कर रहा था. तीन लोग उसके घर पहुंचे और कुल्हाड़ी, लाठी-डंडे से हमला कर उसकी हत्या कर दी. घटना के बाद पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया. आरोपी पक्ष के कुछ लोग पूछताछ के लिए हिरासत में लिए गए हैं.
पढ़ें:आजमगढ़: पति, पत्नी और मासूम की हत्या, 2 बच्चे भी घायल
इस घटना के बाद मृतक के परिजनों का कहना है कि पुरानी रंजिश के चलते हत्या की गई है. वहीं, पुलिस के मुताबिक आरोपी पक्ष का कहना है कि मृतक ने एक महिला को तंत्र-मंत्र कर वश में कर लिए था. इसी कारण हत्या की घटना को अंजाम दिया गया.
मृतक वनमाली तांत्रिक की पूजा करते थे. उनके पूजा करते वक्त ही कुछ लोगों ने सिर पर लाठी-डंडे से हमला कर दिया था. इलाज के दौरान उनकी मौत हो गई. तीन लोगों को नामित किया गया है. शहर कोतवाली में मामला दर्ज किया गया. आरोपी को शंका थी कि तंत्र-मंत्र कर उसकी पत्नी को वश में कर लिया गया था.
-डॉ. ओपी सिंह, एसएसपी