झांसी: बबीना थानाक्षेत्र में चार दिन पहले क्रेन ऑपरेटर की संदिग्ध मौत का अभी खुलासा नहीं हो सका है. मृतक के परिजन और स्थानीय निवासियों ने इस मामले में तीन लोगों पर हत्या का आरोप लगाते हुए केस दर्ज करने की मांग की है. मंगलवार को मृतक के परिजन और स्थानीय लोग बसपा नेता एसएसपी कार्यालय पर पहुंच कर प्रदर्शन किया.
क्रेन ऑपरेटर की मौत पर केस दर्ज करने की मांग
- मामला ग्राम किल्चुवारा के एक रहने वाले क्रेन ऑपरेटर बलवीर अहिरवार का है.
- 6 दिसंबर को तीन लोग बलवीर अहिरवार को जबरन अपने साथ बाइक पर बिठाकर ले गए.
- आरोप है कि रुपये के लेनदेन के चलते विवाद में बलवीर की तीनों ने हत्या कर दी.
- ग्राम सरवा में अर्द्धनिर्मित कुए में उसे फेंककर उसके ऊपर मशीन पटक दिया.
- इस मामले की थाने में शिकायत की गई लेकिन कोई कार्रवाई नहीं हुई.
- मृतक के परिजन और स्थानीय लोग बसपा नेता एसएसपी कार्यालय पहुंच कर प्रदर्शन किया.
- एसएसपी कार्यालय पर हत्या का केस दर्ज करने की मांग की है.