झांसी:जिला न्यायालय में मंगलवार को पेशी पर आए कैदी ने जहरीला पदार्थ खा लिया. जिससे उसकी इलाज के दौरान मौत हो गई. वहीं, परिजनों ने विपक्षियों द्वारा साजिश के तहत जहर देकर हत्या करने का आरोप लगाया है. सूचना मिलते ही मौके पर आलाधिकारी ने पहुंचकर जायजा लिया. पुलिस मामले में गंभीरता से जांच कर रही है. कैदी हत्या के आरोप में जेल में बंद था.
झांसी जिला कारागार में हत्या के विचाराधीन मामले में बंद रोहित (30) पुत्र सुखदेव शर्मा उर्फ कालका प्रसाद की मंगलवार को न्यायालय में पेशी थी. रोहित को मंगलवार सुबह पुलिस अभिरक्षा में न्यायालय में पेशी पर लाया गया. इसी दौरान रोहित ने नशीले पदार्थ का सेवन कर लिया. जिससे उसकी हालत बिगड़ गई. आनन-फानन में उसे उपचार के लिए अस्पताल ले जाया गया है. जहां इलाज के दौरान रोहित की मौत हो गई.
पिता कालका ने बताया कि रोहित उनका इकलौता बेटा था. 2020 में डोंगरी बांध पर उससे एक सड़क हादसा हो गया था. इस मामले को निपटाने के लिए उनसे 20 लाख रुपए की मांग की गई थी. जब रोहित के परिजनों ने पैसा देने से मना कर दिया, तो उन लोगों ने रोहित सहित 10 लोगों पर हत्या का मुकदमा दर्ज करा दिया. इन 10 लोगों में मुख्य आरोपी रोहित (छोटू) इसके अलावा पुरुषोत्तम, अदवेंद्र, सुनील, सूरजभान,कालका, हरकुंवर, रेखा, उषा, प्रदूम शामिल हैं. ये सभी एक ही परिवार के सदस्य हैं.