उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / state

झांसी: हत्या के मामले में फरार चल रहा आरोपी गिरफ्तार - झांसी में हत्यारोपी गिरफ्तार

यूपी के झांसी जिले में हत्या के आरोप में फरार चल रहे आरोपी को पुलिस ने गिरफ्तार किया है. आरोपी मध्यप्रदेश का रहने वाला है. हत्या में शामिल अन्य आरोपियों की गिरफ्तारी पहले ही हो चुकी है.

हत्या के मामले में फरार चल रहा आरोपी गिरफ्तारहत्या के मामले में फरार चल रहा आरोपी गिरफ्तार
हत्या के मामले में फरार चल रहा आरोपी गिरफ्तार

By

Published : Jan 15, 2021, 2:03 AM IST

झांसी: जिले के बरुआसागर थानाक्षेत्र में छह दिसम्बर को मोंटू यादव नाम के युवक की हत्या के मामले में फरार चल रहे आरोपी प्रदीप कुमार को पुलिस ने गुरुवार को घुघुवा तिराहे के पास से गिरफ्तार कर लिया. इस मामले में इससे पहले तीन आरोपियों को गिरफ्तार कर पुलिस जेल भेज चुकी है.

फरार हत्यारोपी गिरफ्तार

प्रदीप मध्य प्रदेश के निवाड़ी जिले का रहने वाला है और घटना के दिन से ही फरार चल रहा है. पुलिस काफी समय से इसे गिरफ्तार करने की कोशिश कर रही थी. बरुआसागर थाना प्रभारी सुनील कुमार ने पुलिस बल के साथ घेराबंदी कर आरोपी को गिरफ्तार करने में सफलता हासिल की.

एसपी सिटी विवेक त्रिपाठी के मुताबिक मोंटू की गोली मारकर और फावड़े से हत्या कर दी गई थी. प्रभारी निरीक्षक बरुआसागर ने इस मामले में मध्य प्रदेश के निवाड़ी के रहने वाले प्रदीप को गिरफ्तार किया है. उसे जेल भेजा गया है. अब तक चार अभियुक्त गिरफ्तार किए जा चुके हैं और तीन की गिरफ्तारी बाकी है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details