उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / state

झांसी: नगर निगम पार्षदों ने अफसरों के चैम्बरों में की तालाबंदी, मेयर के चैंबर में धरने पर बैठे - नगर निगम पार्षदों का धरना

यूपी के झांसी में नगर निगम के पार्षदों ने कई अफसरों के चैंबर में तालाबंदी की. साथ ही धरने पर भी बैठ गए. पार्षदों की कुछ मांगें हैं. उनका कहना है कि जब तक मांगें पूरी नहीं होगी, हम धरने पर बैठे रहेंगे.

Etv
धरने पर बैठे नगर निगम पार्षद.

By

Published : Feb 27, 2020, 7:24 PM IST

झांसी: निर्माण और मरम्मत कार्यों में लेटलतीफी और टेंडर प्रक्रिया में धांधली का आरोप लगाते हुए झांसी नगर निगम के पार्षदों ने गुरुवार को नगर निगम के कई अफसरों के चैंबर में तालाबंदी कर दी. पार्षदों ने संपत्ति विभाग, स्वास्थ्य विभाग सहित कई अफसरों के चैंबर में तालाबंदी की. साथ ही कार्रवाई की मांग को लेकर मेयर के चैंबर में प्रदर्शन किया और धरने पर बैठ गए.

धरने पर बैठे नगर निगम पार्षद.

नगर निगम के पार्षद विद्या प्रकाश दुबे ने कहा कि पिछले काफी महीनों से नगर निगम में निर्माण विभाग, स्वास्थ्य विभाग और अपर नगर आयुक्त के संदर्भ से जो भी कार्यक्रम होते हैं, उनमें काफी टालमटोल होता है. सदन में प्रस्तावों को पास हुए पांच महीने हो चुके हैं. उनके स्टीमेट बनाकर टेंडर में लगाये गए. इसके बाद टेंडरों को चार महीने तक उसी तरह रखकर खोला जाता है. नगर आयुक्त उसे खोलते हैं और निरस्त कर देते हैं. हमें जवाब चाहिए कि टेंडर निरस्त क्यों किये गए.

इसे भी पढ़ें:-राष्ट्रपति से मिला कांग्रेस शिष्टमंडल, शाह को हटाने की मांग की

नगर निगम के पार्षद गोविंद शर्मा ने कहा कि जब तक हमारी मांगें पूरी नहीं होती, हम यहां धरने पर बैठे रहेंगे. नगर निगम द्वारा मरम्मत के छोटे-छोटे काम भी नहीं हो रहे हैं. आज हमने निर्माण विभाग में तालाबंदी की है. सम्पत्ति विभाग, अपर आयुक्त के यहां और स्वास्थ्य विभाग में तालाबंदी की. जब तक हमें समस्याओं के समाधान का लिखित आश्वासन नहीं मिलेगा, हम महापौर के कक्ष में धरने पर बैठे रहेंगे.

ABOUT THE AUTHOR

...view details