उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / state

प्रतिबंधित पॉलिथीन के खिलाफ नगर निगम ने चलाया अभियान - झांसी न्यूज

यूपी के झांसी जिले में नगर निगम की टीम प्रतिबंधित पॉलिथीन को लेकर अभियान चला रही है. अभियान के अन्तर्गत टीम दुकानों पर छापेमारी कर प्रतिबंधित पॉलिथीन जब्त कर रही है. साथ ही जुर्माना भी लगा रही है.

नगर निगम ने जब्त की प्रतिबंधित पॉलिथीन
नगर निगम ने जब्त की प्रतिबंधित पॉलिथीन

By

Published : Dec 9, 2020, 6:11 PM IST

झांसी: प्रतिबंधित पॉलिथीन और थर्माकोल के प्लेट स्टॉक होने की सूचना पर नगर निगम के प्रवर्तन दल ने शहर के कई ठिकानों पर बुधवार को छापेमारी की. इस दौरान प्रवर्तन दल की टीम ने एक क्विंटल से ज्यादा पॉलिथीन को जब्त करते हुए दो व्यापारियों पर 25-25 हजार रुपये जुर्माने की कार्रवाई की.

प्रवर्तन दल के प्रभारी एन. एन बाजपेई के साथ टीम ने बड़ा बाजार और माणिक चौक में कई दुकानों पर छापा मारा. एक दुकान से लगभग सौ किलो सिंगल यूज प्लास्टिक, थर्माकोल की प्लेटें और डिस्पोजेबल ग्लास बरामद हुए. इसके अलावा दूसरी दुकान से लगभग 20 किलो पॉलिथीन बरामद हुई.

प्रवर्तन दल के प्रभारी एन. एन बाजपेई ने बताया कि नियम के मुताबिक दोनों दुकानदारों पर 25-25 हजार रुपये का जुर्माना लगाया गया है. हमें जहां भी जानकारी मिल रही है, कार्रवाई कर रहे हैं. दो बड़ी कार्रवाइयां हुई हैं, जबकि दो-तीन छोटी कार्रवाइयां भी हुई हैं. यह निरंतर प्रक्रिया है, जो रोज जारी रहती है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details