उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / state

सड़क किनारे कचरा फैलाने पर मंडी और मून सिटी को नोटिस - मून सिटी को नोटिस

नगर आयुक्त ने संयुक्त निरीक्षण के दौरान कहा कि ओरछा की ओर जाने वाली सड़क के बाईं ओर जो कचरा है, उसे तत्काल हटाए जाने की व्यवस्था करते हुए कचरे को छावनी परिषद ट्रेंचिंग ग्राउंड भेजा जाए. उन्होंने मण्डी और मून सिटी को कचरा फैलाने पर नोटिस जारी किए जाने के निर्देश दिए.

jhansi municipal commissioner
मंडी और मून सिटी को नोटिस.

By

Published : Feb 11, 2021, 4:53 PM IST

झांसी : जिलाधिकारी के निर्देश पर नगर आयुक्त अवनीश कुमार राय और सीईओ कैंटोनमेंट बोर्ड डॉ विनोद विकनेश्वरन ने संयुक्त रूप से कैंटोनमेंट बोर्ड के अधिकार क्षेत्र के तहत ओरछा जाने वाली सड़क का बुधवार को निरीक्षण किया. संयुक्त निरीक्षण के दौरान नगर आयुक्त ने कहा कि ओरछा की ओर जाने वाली सड़क के बाईं ओर जो कचरा है, उसे तत्काल हटाए जाने की व्यवस्था करते हुए कचरे को छावनी परिषद ट्रेंचिंग ग्राउंड भेजा जाए.

नगर आयुक्त ने यह भी कहा कि सड़क के किनारे कचरे को जेबीसी से गड्ढा खोदते हुये उसे डंप कर दिया जाये तथा सड़क किनारे क्षेत्र को समतलीकरण कर उसे सुन्दर बनाया जाए. उन्होंने नाराजगी व्यक्त करते हुए कहा कि पूर्व में निर्देश देने के बाद भी सड़क किनारे कचरे को हटाया नहीं गया. यदि कचरा नहीं हटाया जाता है तो जिम्मेदारी तय करते हुये सम्बन्धित के खिलाफ कार्रवाई की जाएगी. उन्होंने मण्डी और मून सिटी को कचरा फैलाने पर नोटिस जारी किए जाने के निर्देश दिए.

नगर आयुक्त अवनीश कुमार राय ने कहा कि झांसी महानगर स्मार्ट सिटी के रुप में विकसित हो रहा है. ऐसी स्थिति में महानगर के एन्ट्री प्वांइट पर कचरा एकत्र नही होना चाहिए ताकि आने वाले लोगों पर प्रभाव पड़े और वह भी साफ-सफाई के प्रति प्रेरित हो. उन्होने कहा कि छावनी बोर्ड झांसी का 22 एकड़ क्षेत्र में ट्रेंचिंग ग्राउंड है जो ओरछा सड़क मार्ग पर स्थित है और वहां एसटीपी का भी निर्माण चल रहा है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details