झांसी: प्रदेश सरकार के सहकारिता मंत्री मुकुट बिहारी वर्मा ने शनिवार को महारानी लक्ष्मीबाई राजकीय पैरामेडिकल सभागार में जिला सहकारी बैंक की 53वीं निकाय बैठक में हिस्सा लिया. इस दौरान उन्होंने बैंक की गतिविधियों और उपलब्धियों पर चर्चा की. सहकारी बैंक की बैठक के अलावा दिल्ली में चल रहे किसान आंदोलन पर भी प्रतिक्रिया दी.
जिला सहकारी बैंक की वार्षिक बैठक में शामिल हुए सहकारिता मंत्री - झांसी न्यूज
प्रदेश सरकार के सहकारिता मंत्री शनिवार को जिला सहकारी बैंक की 53वीं निकाय बैठक में शामिल हुए. इस दौरान उन्होंने बैंक की गतिविधियों और उपलब्धियों पर चर्चा की. सहकारी बैंक की बैठक के अलावा दिल्ली में चल रहे किसान आंदोलन पर भी प्रतिक्रिया दी.
ये भी पढ़े:बुन्देलखण्ड महाविद्यालय गोलीकांड: घायल छात्र ने एम्स में तोड़ा दम, सहपाठी ने मारी थी गोली
मंत्री मुकुट बिहारी वर्मा ने कहा कि किसान का मतलब खेत खलिहान में जुटा हुआ व्यक्ति है. इस समय गेंहू की सिंचाई हो रही और लाही काटी जा रही है. खेतों में इस तरह के तमाम काम हैं. सारे के सारे किसान खेत के कामों में लगे हुए हैं. किसान आंदोलन में सामान्य रूप से आंदोलन वाले लोग नेता हैं, किसान नहीं हैं. जितने भी लोग हैं, वे नेता हैं या राजनीतिक दलों के कार्यकर्ता हैं. सब लोग मिलकर आंदोलन करा रहे हैं. किसान तो अपने खेतों और खलिहानों में है. आंदोलन करने वाले लोग यह बता ही नहीं रहे कि कानून में क्या गलत है. पहले वे यह तो बताएं कि इस कानून में क्या गलती है. यदि उनको कानून में कोई गलती नहीं लग रही है, तो कानून पूरी तरह ठीक है. वहीं पेट्रोल-डीजल की बढ़ती कीमतों पर मंत्री ने कहा कि शेष सरकार अदा कर रही है. इसमें बढ़ोत्तरी नहीं हुई है. बाकी गति अपने आप चलती है और उसमें बढ़त होती है.