उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / state

चंद्रशेखर आजाद की मां के नाम से पहचाना जाएगा मुक्तिधाम - बड़ागांव गेट बाहर

झांसी जिले के बड़ागांव गेट बाहर में शनिवार को मुक्तिधाम समिति की बैठक आयोजित की गई. इस दौरान मुक्तिधाम का नाम बदलकर अमर शहीद चंद्रशेखर आजाद की माता स्वर्गीय जगरानी देवी के नाम से करने पर प्रस्वाव पारित हुआ.

चंद्रशेखर आजाद की मां की समाधि
चंद्रशेखर आजाद की मां की समाधि

By

Published : Jan 9, 2021, 8:30 PM IST

झांसीः बड़ागांव गेट बाहर स्थित मुक्तिधाम समिति की बैठक शनिवार को राम प्रकाश अग्रवाल एडवोकेट की अध्यक्षता में आयोजित हुई, जिसमें चंद्रशेखर तिवारी ने मुक्तिधाम का नामकरण अमर शहीद चंद्रशेखर आजाद की माता स्वर्गीय जगरानी देवी के नाम से करने का प्रस्ताव रखा.

जगरानी देवी समाधि स्थल
अमर शहीद क्रांतिकारी चंद्रशेखर आजाद की माता जगरानी देवी का निधन 22 मार्च, 1951 को झांसी में हुआ था और स्थानीय क्रांतिकारियों की मदद से बड़ागांव गेट बाहर स्थित मुक्तिधाम में उनका अंतिम संस्कार किया गया था. यहां आज भी जगरानी देवी का समाधि स्थल बना हुआ है.

बैठक में प्रस्ताव पारित
मुक्तिधाम का नाम जगरानी देवी के नाम पर रखे जाने पर समिति के सदस्यों ने सहमति जताई. बैठक में गहोई समाज के अध्यक्ष प्रकाश चंद्र गुप्ता, मनीराम कुशवाहा, कुलदीप सिंघल, दिलीप सिंघल, दिनेश अग्रवाल, अनिल बड़ोनिया, विष्णु गुप्ता व अन्य मौजूद सदस्यों ने अपनी सहमति जाहिर करते हुए प्रस्ताव को पारित कर दिया.

ABOUT THE AUTHOR

...view details