झांसी : सांसद ने मजदूरों के लिए उचित मानदेय की सरकार से रखी मांग - mp of jhansi gave 2 crore in pm fund
उत्तर प्रदेश के झांसी के सांसद डॉ. चंद्रपाल सिंह यादव ने सांसद निधि से प्रशासन को एक वेंटीलेटर युक्त एंबुलेंस खरीदने की बात कही है. साथ ही उन्होंने पीएम फंड में 2 करोड़ रुपये दिए हैं. वहीं मजदूरों के लिए उचित मानदेय की मांग की है.
झांसी: कोरोना संक्रमण के चलते जैसे ही देश में 21 दिन का लॉकडाउन लागू हुआ उसके तुरंत बाद से दिहाड़ी मजदूरों का सैलाब सड़कों पर उतर आया था. वे पैदल ही अपने घरों की ओर चल दिए थे. जनपद के कुछ गांव ऐसे थे, जिनमें 5-6 साल से कुछ घरों के ताले नहीं खुले थे, वे भी खुल गए. अब यहां रोजगार का संकट खड़ा हो गया है. ऐसे में राज्यसभा सांसद डॉ. चंद्रपाल सिंह यादव ने सरकार से मांग की है कि वे इन्हें 3 महीने तक उचित मानदेय दें. इसके अलावा अपनी सांसद निधि से प्रशासन को एक वेंटीलेटर युक्त एंबुलेंस खरीदने का ऑफर दिया है.
डॉ. चंद्रपाल सिंह यादव कहते हैं कि देश में इस समय संकट है. ऐसे में हर व्यक्ति का कर्तव्य है कि वह जरूरतमंदों की मदद करे. उन्होंने भी अपनी सांसद निधि से 35 लाख रुपये दिए हैं. इसके अलावा वे कृभको के चेयरमैन हैं. उन्होंने अपनी इस संस्था से 2 करोड़ रुपये प्राइम मिनिस्टर केयर फंड में डोनेट किया है. सांसद आगे बताते हैं कि उन्होंने दिल्ली स्थित कृभको का एक हॉस्टल सरकार को दिया है, जिसमें कोरोना से संक्रमित मरीजों को रखा जा सके.
इसके अलावा उन्होंने झांसी डीएम से कहा है कि वे उनकी सांसद निधि से एक वेंटीलेटर युक्त एंबुलेंस और मास्क, सैनिटाइजर खरीदें. साथ में उन्होंने सरकार से अपील की है कि जो दिहाड़ी मजदूर बड़े शहरों से पलायन करके आए हैं उनके लिए एक उचित मानदेय की व्यवस्था की जाए.