झांसी: जनपद के मऊरानीपुर तहसील के ग्राम अक्सेव में मंगलवार को किसान चौपाल लगाकर किसानों और ग्रामीणों की समस्याएं सुनी गईं. स्थानीय सांसद अनुराग शर्मा और जिला प्रशासन के अफसर इस चौपाल में मौजूद रहे. चौपाल में ब्लॉक के अफसरों और कर्मचारियों के खिलाफ भ्रष्टाचार की शिकायतें, प्रधानमंत्री आवास और शौचालयों में धांधली, बिजली विभाग की लापरवाही व पुलिस प्रशासन से जुड़ी शिकायतें सामने आईं.
सांसद अनुराग शर्मा ने झांसी में किसान चौपाल लगाई. पुलिस से जुड़ी शिकायतचौपाल में शिकायत लेकर पहुंची एक महिला ने सांसद को बताया कि कुछ वर्षों पूर्व उसकी शादी हुई थी, लेकिन शादी के बाद से ही पति व ससुरालवालों उसे प्रताड़ित करते थे. कुछ दिन बाद पति ने उसे घर से निकाल दिया. इस मामले की रिपोर्ट कोतवाली मऊरानीपुर में दर्ज है, लेकिन पुलिस ने सुविधा-शुल्क लेकर पांच ससुरालीजनों में से तीन लोगों के नाम काट दिए. इस शिकायत पर सांसद और डीएम ने जांच कर कार्रवाई के निर्देश दिए.
आवास योजना की शिकायतग्राम अक्सेव के लोगो ने चौपाल में ब्लॉक के अधिकारियों द्वारा बताए गए विकास कार्यो को नकारते हुए विकास कार्यो की पोल खोल दी. अधिकारियों ने ग्रामीणों की बात को गम्भीरता से लेते हुए जांच करने को कहा. एक ग्रामीण ने सचिव पर पैसे लेके आवास देने की बात कही. जिलाधिकारियों ने आवास की समस्याओं को गम्भीरता से लेते हुए एक जांच कमेटी गठित कर जांच करने के आदेश दिए.
ग्रामीणों ने खोली पोलचौपाल के दौरान अफसरों ने गांव में पांच विद्युत ट्रांसफार्मर बताए तो ग्रामीणों ने कहा कि गांव में सिर्फ तीन ट्रांसफार्मर हैं. गांव में छियालीस हैण्डपम्प लगे होने की बात अफसरों ने कही तो ग्रामीणों ने कहा कि गांव में सिर्फ़ आधा दर्जन हेण्डपम्प ही काम कर रहे हैं. इस मौके पर मा सांसद अनुराग शर्मा ने कहा कि अब हर गांव में चौपाल लगाकर गांव के लोगों की समस्याओं को सुना जाएगा और उनका निराकरण कराया जाएगा.