उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / state

सांसद ने एक करोड़ से ज्यादा के उपकरण और दवाएं की दान - झांसी समाचार

यूपी के झांसी में सांसद अनुराग शर्मा ने कोरोना के खिलाफ चल रहे अभियान में मदद पहुंचाने के लिए एक अच्छी पहल की है. सांसद ने मेडिकल उपकरण और दवाएं लोगों को प्रदान की हैं.

सांसद ने दिखाई हरी झंडी.
सांसद ने दिखाई हरी झंडी.

By

Published : May 21, 2021, 5:25 PM IST

झांसी: सांसद अनुराग शर्मा ने शुक्रवार को लगभग 1.15 करोड़ रुपये के उपकरण, दवाएं और अन्य सामग्री जिला प्रशासन और आम लोगों को प्रदान की. इससे कोरोना के खिलाफ चल रहे अभियान में मदद पहुंचाई जा सके. राहत सामग्री में से कुछ उपकरण अस्पतालों तक पहुंचाएं जाएंगे, जबकि कुछ औषधियां ग्रामीण क्षेत्रों में वितरित की जाएंगी.

प्रदान किया 30 हजार बोतल काढ़ा

सर्किट हाउस में सांसद अनुराग शर्मा ने सामग्री से भरे रथ को हरी झंडी दिखाकर रवाना किया. इसके अलावा अस्पतालों को दिए जाने वाले उपकरण डीएम को सौंपे. इस मौके पर सांसद ने पंडित विश्वनाथ शर्मा हिन्दू धर्मार्थ न्यास की ओर से 11 बाईपप मशीन, 10 ऑक्सीजन कंसेंट्रेटर, 200 पल्स ऑक्सीमीटर और 30 हजार बोतल काढ़ा प्रदान किया.

सांसद ने कहा कि तीस हजार काढ़े की बोतल लोगों के घरों तक पहुंचेगी तो उन्हें इम्यूनिटी बढ़ाने में मदद मिलेगी. बाईपप मशीन भी कोरोना के मरीजों के लिए काफी मददगार साबित हो रही है. पल्स ऑक्सीमीटर गांव भेजे जा रहे हैं, जिससे लोग अपने ऑक्सीजन लेवल की नियमित रूप से जांच कर सकें.

ABOUT THE AUTHOR

...view details