झांसी :पति से चल रहे विवाद में एक महिला ने अपने 13 माह के बच्चे को कुएं के पास छोड़कर जान दे दी . घटना मंगलवार की है. महिला की हालत बिगड़ने पर उसे झांसी मेडिकल कालेज में भर्ती कराया गया था. गुरुवार की सुबह इलाज के दौरान महिला की मौत हो गई. मायके के लोगों ने पति पर हत्या का आरोप लगाया है. पुलिस मामले की जांच कर रही है.
महिला के पति श्रीराम ने बताया कि उसका विवाह जयमाला से लगभग 8 वर्ष पहले हुआ था. जयमाला एमपी के टीकमगढ़ जिले के ग्राम रमपुरा की रहने वाली थी. वह अपनी पत्नी और बच्चे के साथ खेत पर रहता था. सोमवार को वह पड़ोस के गांव में अपने किसी रिश्तेदार के यहां शादी में गया था. वहां पर रात में रुककर मंगलवार की सुबह 9 बजे वापस पहुंचा. इस दौरान पत्नी जयमाला अचेत अवस्था में थी. पूछने पर उसने कुछ नहीं बताया. आसपास बच्चा भी नहीं दिख रहा था. ढूंढने पर बच्चा रोते हुए कुएं के पास मिला. घरवालों की मदद से पत्नी को झांसी के मेडिकल कॉलेज में भर्ती कराया. यहां गुरुवार की सुबह इलाज के दौरान महिला की मौत हो गई.