उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / state

झांसी: जिला कारागार में 30 कैदी निकले कोरोना के मरीज - jhansi corona news today

उत्तर प्रदेश में कोरोना संक्रमण का ग्राफ लगातार बढ़ रहा है. झांसी जिला कारागार में 30 कैदियों में कोरोना संक्रमण पाया गया है. गुरुवार को लखनऊ से आए जेल डीआईजी वेद प्रकाश त्रिपाठी ने जिला कारागार का निरीक्षण किया.

jhansi 30 prisoners found corona positive
जिला कारागार में 30 से अधिक कैदियों में संक्रमण

By

Published : Jul 23, 2020, 6:55 PM IST

झांसी: जिले में कोरोना संक्रमितों की संख्या में लगातार इजाफा हो रहा है. यहां जिला कारागार में 30 से अधिक कैदियों में कोरोना संक्रमण की पुष्टि हुई है. कोरोना संक्रमण के एक साथ इतने मामले सामने आने के बाद स्वास्थ्य विभाग में हड़कंप मच गया है. गुरुवार को लखनऊ से आए जेल डीआईजी वेद प्रकाश त्रिपाठी ने जिला कारागार का निरीक्षण किया. इसके बाग कारागार के अफसरों से संक्रमितों के बारे में जानकारी हासिल की.

डीएम ने जिला कारागार का किया निरीक्षण
गुरुवार को डीएम आंद्रा वामसी और एसएसपी डी प्रदीप कुमार अफसरों के साथ जिला कारागार पहुंचे. जिला कारागार में 30 से अधिक कैदियों में कोरोना संक्रमण की पुष्टि हुई है. जिला अस्पताल में अन्य कैदियों का भी परीक्षण किया जा रहा है. कोरोना संक्रमितों की संख्या बढ़ने की आशंका जताई जा रही है. जिला कारागार के सुरक्षाकर्मियों और अफसरों के सैंपल परीक्षण के लिए ले जाने की कार्रवाई शुरू हुई है.

संक्रमितों को इलाज के लिए एल वन अस्पताल में ले जाया जाए या जेल के भीतर ही बैरक को एल वन अस्पताल में बदल दिया जाए इस बात पर चर्चा चल रही है. फिलहाल प्रशासनिक अफसरों के साथ ही स्वास्थ्य विभाग की टीम ने भी जिला अस्पताल में डेरा डाल दिया है. साथ ही संक्रमितों को अन्य कैदियों से अलग कर उनका इलाज शुरू करने की तैयारी चल रही है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details