झांसी: झांसी नगर निगम ने ईज ऑफ लिविंग इंडेक्स सर्वे 2019 में दिए गए 5645 फीडबैक के लक्ष्य को नगर निगम ने हासिल कर लिया है. लक्ष्य की तुलना में 13 हजार से अधिक लोग इस सर्वे में अभी तक झांसी को लेकर फीडबैक दे चुके हैं. पिछली बार के सर्वे में झांसी को राष्ट्रीय स्तर पर 34वां और प्रदेश में दूसरा स्थान हासिल हुआ था. यह सर्वे एक फरवरी से शुरू हुआ है और 29 फरवरी तक फीडबैक दर्ज हो सकेंगे.
भारत सरकार के आवासीय और शहरी कार्य मंत्रालय द्वारा देश के 114 शहरों में इस संदर्भ में सर्वे कराया जा रहा है कि कौन सा शहर रहने की दृष्टि से ज्यादा बेहतर है. उन शहरों में से एक झांसी भी है. झांसी नगर निगम को टारगेट दिया गया था कि 5645 नागरिकों द्वारा इस सर्वे में फीडबैक आना चाहिए. झांसी ने इस लक्ष्य को हासिल कर लिया है और 13 हजार से अधिक लोग सर्वे में फीडबैक दे चुके हैं.