उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / state

झांसी: छेड़खानी के आरोपी को पकड़कर चौराहे पर की धुनाई, जमकर बरसे थप्पड़ और घूसे - झांसी पुलिस न्यूज

उत्तर प्रदेश के झांसी में नवाबाद थानाक्षेत्र में इलाइट चौराहे पर छेड़खानी के आरोप में स्थानीय लोगों ने दो युवकों को पकड़कर जमकर पिटाई कर दी. इस घटना का कुछ लोगों ने वीडियो बनाकर सोशल मीडिया पर वायरल कर दिया है. हंगामे की सूचना पर पहुंची पुलिस दोनों युवकों को पकड़ कर थाने ले गई.

etv bharat
मनचलों की लोगों ने की जमकर पिटाई.

By

Published : Dec 12, 2019, 3:20 PM IST

झांसी: छेड़खानी की घटनाओं को रोकने के झांसी पुलिस के दावों पर हर रोज सवाल खड़े हो रहे हैं. नवाबाद थानाक्षेत्र में इलाइट चौराहे पर छेड़खानी के आरोप में स्थानीय लोगों ने दो युवकों को पकड़कर जमकर पिटाई कर दी. चौराहे पर हुई पिटाई की इस घटना का कुछ लोगों ने वीडियो बनाकर सोशल मीडिया पर वायरल कर दिया है. घटना मंगलवार रात की बताई जा रही है.

मनचलों की लोगों ने की जमकर पिटाई.

मनचलों की लोगों ने की जमकर पिटाई

  • बताया जा रहा है कि रात के समय चौराहे से गुजर रही एक युवती से वहां मौजूद दो युवकों ने छेड़खानी कर दी.
  • युवती ने शोर मचाया तो लोगों की भीड़ जमा हो गई.
  • इस पर आक्रोशित लोगों ने दोनों की मौके पर ही जमकर धुनाई कर दी.
  • हंगामे की सूचना पर पहुंची पुलिस इन दोनों युवकों को पकड़ कर थाने ले गई.

इसे भी पढ़ें- लखनऊ: डिप्टी एसपी रैंक के 5 अधिकारियों का हुआ ट्रांसफर

मामले को संज्ञान में लिया गया है. जांच की जा रही है. साक्ष्य संकलन किए जा रहे हैं और जो तथ्य होंगे, उसके मुताबिक कार्रवाई की जाएगी. चौराहों पर छेड़खानी की घटनाएं करने वालों पर पुलिस लगातार कार्रवाई करती है.
-श्रीप्रकाश द्विवेदी, एसपी सिटी

ABOUT THE AUTHOR

...view details