उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / state

झांसी: पर्यटन स्वागत केंद्र होगा अपग्रेड, गैलरी बनाकर बुन्देलखण्ड की धरोहरों से कराएंगे रूबरू

उत्तर प्रदेश के झांसी में देशी-विदेशी पर्यटकों को बुन्देलखण्ड की धरोहरों से रूबरू कराने के लिए वीरांगना होटल परिसर में बने आधुनिक पर्यटन स्वागत केंद्र को अपग्रेड करने की पर्यटन विभाग की तैयारी है. इसमें पर्यटन गैलरी बनाकर पर्यटकों को बुन्देलखण्ड के ऐतिहासिक और पुरातात्विक धरोहरों की जानकारी दी जाएगी.

etv bharat
पर्यटन स्वागत केंद्र को अपग्रेड करने की तैयारी.

By

Published : Jan 10, 2020, 6:48 AM IST

झांसी: जनपद मुख्यालय पर स्थित वीरांगना होटल परिसर में बने आधुनिक पर्यटन स्वागत को अपग्रेड करने की पर्यटन विभाग की तैयारी है. इसमें पर्यटक गैलरी बनाकर देशी-विदेशी पर्यटकों को बुन्देलखण्ड के ऐतिहासिक और पुरातात्विक धरोहरों की जानकारी दी जाएगी. लाखों रुपये की लागत से बने पर्यटन स्वागत केंद्र पर वर्तमान समय में ताला लटका हुआ है. यह खबर ईटीवी भारत ने पिछले दिनों प्रकाशित की थी.

पर्यटन स्वागत केंद्र को अपग्रेड करने की तैयारी.

ईटीवी भारत पर खबर प्रकाशित होने के बाद पर्यटन विभाग के अफसरों ने जानकारी देते हुए बताया कि इसे अपग्रेड करने के लिए पहल शुरू हुई है. इसे अपग्रेड करने के बाद यहां कई तरह की सुविधाएं बढ़ जाएंगी और पर्यटकों को भी कई तरह की सुविधाएं और मदद मिलेगी. पर्यटन विभाग के मुताबिक सरकार को प्रस्ताव भेजा गया है और स्वीकृति मिलते ही इस पर काम शुरू हो जाएगा.

यह पर्यटक सूचना केंद्र जेडीए के माध्यम से बनवाया गया था. प्रस्ताव सरकार को भेजा गया है. इसको अपग्रेड करेंगे और यहां पर्यटन गैलरी बनाएंगे और यहां आने वाले देशी-विदेशी पर्यटकों को बुन्देलखण्ड की धरोहरों से रूबरू कराएंगे.

-राजेन्द्र कुमार रावत, उप निदेशक, पर्यटन विभाग

ABOUT THE AUTHOR

...view details