झांसी: जनपद मुख्यालय पर स्थित वीरांगना होटल परिसर में बने आधुनिक पर्यटन स्वागत को अपग्रेड करने की पर्यटन विभाग की तैयारी है. इसमें पर्यटक गैलरी बनाकर देशी-विदेशी पर्यटकों को बुन्देलखण्ड के ऐतिहासिक और पुरातात्विक धरोहरों की जानकारी दी जाएगी. लाखों रुपये की लागत से बने पर्यटन स्वागत केंद्र पर वर्तमान समय में ताला लटका हुआ है. यह खबर ईटीवी भारत ने पिछले दिनों प्रकाशित की थी.
ईटीवी भारत पर खबर प्रकाशित होने के बाद पर्यटन विभाग के अफसरों ने जानकारी देते हुए बताया कि इसे अपग्रेड करने के लिए पहल शुरू हुई है. इसे अपग्रेड करने के बाद यहां कई तरह की सुविधाएं बढ़ जाएंगी और पर्यटकों को भी कई तरह की सुविधाएं और मदद मिलेगी. पर्यटन विभाग के मुताबिक सरकार को प्रस्ताव भेजा गया है और स्वीकृति मिलते ही इस पर काम शुरू हो जाएगा.