उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / state

एमएलसी चुनावः मतगणना के लिए अफसरों का हुआ प्रशिक्षण - झांसी में अधिकारियों को दिया प्रशिक्षण

यूपी के झांसी में एमएलसी चुनावों को लेकर शनिवार को मतगणना के लिए प्रशिक्षण कार्यक्रम का आयोजन किया गया. इस दौरान अधिकारियों को मतगणना विषय के बारे में विस्तृत जानकारी दी गई.

मतगणना के लिए अफसरों का हुआ प्रशिक्षण
मतगणना के लिए अफसरों का हुआ प्रशिक्षण

By

Published : Nov 28, 2020, 8:06 PM IST

झांसीः एमएलसी की इलाहाबाद-झांसी स्नातक क्षेत्र पर तीन दिसम्बर को होने वाली मतगणना को लेकर प्रशिक्षण दिया गया. इस दौरान मतगणना पर्यवेक्षक, मतगणना सहायक और माइक्रो ऑब्जर्वर को शनिवार को प्रशिक्षण दिया. झांसी के दीनदयाल सभागार में प्रशिक्षण के दौरान रिटर्निंग ऑफिसर और कमिश्नर सुभाष चन्द्र शर्मा ने मतगणना का लाइव डेमो दिखाते हुए बिंदुवार जानकारी दी.

टेबल-14 पर होगी मतगणना
दीनदयाल उपाध्याय सभागार में सीडीओ शैलेश कुमार ने प्रशिक्षण के दौरान बताया कि उत्तर प्रदेश विधान परिषद स्नातक निर्वाचन में बैलेट पेपर का इस्तेमाल हो रहा है. बुंदेलखंड महाविद्यालय के कोठारी हाल में 14-टेबल पर मतगणना होगी. प्रत्येक टेबल पर चार कार्मिक होंगे और माइक्रो ऑब्जर्वर भी तैनात होंगे.

293 बूथों की मतपेटिका होगी मिक्स
प्रशिक्षण के दौरान मास्टर ट्रेनर बीएसए हरवंश कुमार ने बताया कि मतपत्र निकालकर 50-50 के बंडल तैयार करने के बाद सभी 293 बूथों की मतपेटिका के मतपत्रों के बंडल को मिक्स किया जाएगा. इसके बाद 50-50 के बंडल गणना के लिए टेबल पर दिए जाएंगे. पोस्टल बैलट भी मिक्स होंगे, उसके बाद यह गणना होगी.

ये अफसर रहे मौजूद
प्रशिक्षण के दौरान कमिश्नर सुभाष चन्द्र शर्मा के अलावा झांसी के डीएम आन्द्रा वामसी, जालौन के डीएम मन्नान अख्तर, अपर आयुक्त आरपी मिश्रा, पूनम निगम, जेडीए उपाध्यक्ष सर्वेश कुमार दीक्षित, उप निदेशक मण्डी सीपी तिवारी, जेडीए सचिव त्रिभुवन विश्वकर्मा, पीडी डॉक्टर आरके गौतम, डीडीओ उग्रसेन सिंह यादव सहित अन्य अधिकारी व मतगणना कार्मिक मौजूद रहे.

ABOUT THE AUTHOR

...view details