उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / state

विधायक ने सीएम को लिखा पत्र- कोविड से मरने वालों के परिजनों पर से मुकदमा हो वापस - झांसी विधायक ने कहा कि कोविड से मरने वालों के परिजनों पर से मुकदमा हो वापस

उत्तर प्रदेश के झांसी जिले में सदर विधायक रवि शर्मा ने मांग की है कि कोविड-19 से मरने वालों के परिजनों पर दर्ज मुकदमे वापस लिए जाएं.

झांसीः
झांसीः

By

Published : May 24, 2021, 4:22 AM IST

झांसीःकोविड मरीजों की मौत पर सरकारी और प्राइवेट अस्पतालों में हुए विवाद के बाद मृतकों के परिजनों पर दर्ज मुकदमें वापस लेने की मांग सदर विधायक रवि शर्मा ने उठाई है. सदर विधायक ने प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ को लिखी चिट्ठी में इस तरह के मुकदमों को वापस लेने की मांग की है.

ये लिखा पत्र
विधायक ने पत्र में लिखा है कि कोरोना के इलाज के दौरान जिन लोगों ने अपने परिजनों को खोया है, उनका मेडिकल कॉलेज और निजी अस्पतालों में इलाज की लापरवाही को लेकर कुछ विवाद हुआ. इसके कारण उन पर मुकदमे दर्ज कर उन्हें जेल भेज दिया गया और परिजन अभी भी जेल में हैं.

इसे भी पढ़ेंः कुत्तों के शव नोंचने के बाद जागा प्रशासन, रेत से ओढ़ा रहा मुर्दों को कफन

यह नहीं है अपराध
विधायक ने पत्र में लिखा है कि जिन लोगों के परिजन की मौत हुई, उनका आक्रोश स्वाभाविक है. यह अपराध नहीं है. इसी तरह कोरोना कर्फ्यू के दौरान कुछ व्यापारियों और सामान्य लोगों पर भी मुकदमे दर्ज किए गए हैं. विधायक ने मुख्यमंत्री को लिखे पत्र में इस तरह के मुकदमे वापस लेने की मांग की है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details