झांसी: भारतीय जनता पार्टी के झांसी नगर विधायक रवि शर्मा ने सोमवार को प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ को पत्र लिखा. विधायक ने पत्र में कहा है कि कोरोना की चेन को तोड़ने के लिए सरकार झांसी में कम से कम एक हफ्ते के लिए लॉकडाउन लगाने पर विचार करे.
विधायक रवि शर्मा ने सीएम को लिखा पत्र. क्या है पूरा मामला
विधायक रवि शर्मा ने पत्र में लिखा है कि झांसी में कोरोना संक्रमण का प्रसार बहुत तेजी के साथ बढ़ रहा है. संक्रमितों की संख्या निरंतर बढ़ रही है. आम लोगों के जीवन की सुरक्षा के लिए इस समय कोरोना संक्रमण के प्रसार को रोकना सबसे बड़ी प्राथमिकता है. झांसी में सरकार जल्द से जल्द कम से कम एक हफ्ते का कर्फ्यू यानि सम्पूर्ण लॉक डाउन लगाने पर विचार करे, जिससे संक्रमण की चेन को तोड़कर लोगों के जीवन को बचाया जा सके.
इसे भी पढ़ें-UP के 5 जिलों में लॉकडाउन लगाने का कोर्ट का आदेश, सरकार ने किया इंकार
विधायक रवि शर्मा ने दी जानकारी
विधायक रवि शर्मा ने बताया कि झांसी के व्यापारिक संगठन, सामाजिक संगठन और आम लोग सभी की यह मांग है. हर व्यक्ति कोरोना से खुद को प्रभावित महसूस करने लगा है. अस्पतालों में ओवरफ्लो की स्थिति है, इंजेक्शन का अभाव है. जिस तरह उत्तर प्रदेश सरकार ने पूर्व में सम्पूर्ण लॉकडाउन लगाकर कोरोना की चेन को तोड़ा था, उस तरह फिर से बढ़ते हुए कोरोना संक्रमण को रोकने के लिए झांसी में सम्पूर्ण लॉक डाउन की आवश्यकता प्रतीत हो रही है. उन्होंने कहा कि दतिया, छतरपुर, झांसी मण्डल के तीनों जनपद सहित छह-सात जनपदों की चिकित्सा का यह मुख्य केंद्र है. यहां मेडिकल कॉलेज में इलाज के लिए वार्ड बनाये गए हैं, इनके बावजूद कहीं न कहीं व्यवस्थाएं कम पड़ जा रही हैं. इसको देखते हुए लॉकडाउन की आवश्यकता महसूस करते हुये सरकार को अवगत कराने का काम किया है.