उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / state

झांसी: विधायक रवि शर्मा ने समर्थकों के साथ किया 1800 पौधों का रोपण - plantation in jhansi

उत्तर प्रदेश के झांसी जिले में सदर विधायक रवि शर्मा ने एक साथ 1800 पौधों का रोपण किया. बता दें कि पिछले चार वर्षों से लगातार वह इस तरह से बड़े पैमाने पर पौधरोपण करते आ रहे हैं.

पिछले चार वर्षों से करा रहे हैं वृक्षारोपण.
पिछले चार वर्षों से करा रहे हैं वृक्षारोपण.

By

Published : Jul 29, 2020, 7:48 AM IST

झांसी: नगर विधायक रवि शर्मा ने पार्टी के नेताओं और कार्यकर्ताओं के साथ 1800 पौधों का झांसी के भगवंतपुरा में मंगलवार को रोपण किया. महोगनी, पीपल, शहतूत सहित कई तरह के पौधों का पार्टी कार्यकर्ताओं और स्थानीय लोगों के साथ विधायक ने रोपण किया. इस दौरान विधायक ने सभी रोपे गए पौधों के संरक्षण की जिम्मेदारी भी निर्धारित की.

दरअसल विधायक रवि शर्मा हर वर्ष बारिश के मौसम में एक हजार पौधों का रोपण करते हैं. इसी परंपरा को कायम रखते हुए इस बार विधायक ने 1800 पौधों का रोपण कराया. इस मौके पर स्थानीय सांसद अनुराग शर्मा, मेयर रामतीर्थ सिंघल, भाजपा जिलाध्यक्ष मुकेश मिश्रा सहित कई सामाजिक संगठनों के लोग भी मौजूद रहे.

पिछले चार वर्षों से करा रहे हैं पौधारोपण.

सदर विधायक रवि शर्मा ने बताया कि बारिश का मौसम प्रकृति के संरक्षण का भी मौसम होता है. चार वर्ष पूर्व मैंने संकल्प लिया था कि हर साल बारिश के मौसम में एक हजार पौधों का रोपण करेंगे. यह लगातार चौथा वर्ष है और इस बार 1800 पौधे लगाए गए हैं. महोगनी, पीपल, पाकड़, शहतूत, अनार, आंवले और बरगद के पौधे लगाए गए हैं.

इसे भी पढ़ें-कानपुर देहात: 12 दिन बाद कुएं में मिला अपहृत ब्रजेश पाल का शव, 20 लाख मांगी गई थी फिरौती

ABOUT THE AUTHOR

...view details