झांसी: बड़ागांव थाना क्षेत्र में एक दलित वृद्ध की हत्या कर दी गई थी. पुलिस द्वारा कार्रवाई न करने से नाराज भारतीय जनता पार्टी के विधायक राजीव सिंह पारीछा धरने पर बैठ गए. विधायक ने सदर सीओ प्रज्ञा पाठक पर कई गंभीर आरोप लगाया है. इसके बाद थाने में अपरा-तफरी मच गई.
बड़ागांव थाना क्षेत्र के गांव टांकोरी में 10 मई की देर रात दो पक्षों में पुरानी रंजिश को लेकर विवाद हो गया था. इस दौरान दोनों पक्षों के बीच पथराव ओर फायरिंग हुई थी. इस फायरिंग में एक पक्ष से एक वृद्ध भाजपा कार्यकर्ता की गोली लगने से मौत हो गई थी. टांकोरी गांव में हुए इस हत्याकांड के मामले में मृतकों के परिजनों ने आरोपियों के खिलाफ मामला दर्ज कराया. पुलिस द्वारा कार्रवाई न होने से नाराज पीड़ित परिजनों ने भाजपा के बबीना विधायक राजीव सिंह पारीछा को घटना के बारे में अवगत कराया. इसके बाद शनिवार को विधायक अपने सैकड़ों समर्थकों के साथ सदर सीओ प्रज्ञा पाठक पर गंभीर आरोप लगाते हुए हाईवे ब्रिज को नीचे धरने पर बैठ गए.