झांसी : भारतीय जनता पार्टी के गरौठा विधायक जवाहर लाल राजपूत का नवाबाद थाने में समर्थकों के साथ शनिवार को भी धरना जारी है. दरअसल, विधायक ने समथर थानाक्षेत्र के दतावली गांव में पंचायत चुनाव मतदान के दिन हुए उपद्रव के मामले में पुलिस और प्रशासन के खिलाफ धांधली और एकपक्षीय कार्रवाई का आरोप लगाया है. इसी को लेकर विधायक धरने पर बैठे हैं.
विधायक जवाहर लाल राजपूत शुक्रवार रात से ही धरने पर बैठे हैं. इसके बाद शनिवार सुबह से ही उनके समर्थकों के थाने में पहुंचने का सिलसिला जारी है. मौके पर पुलिस अधिकारी भी विधायक से बात करने पहुंचे और धरने को खत्म कराने की कोशिश की. वहीं, एसपी सिटी डॉ. विवेक त्रिपाठी और एसपी देहात नेपाल सिंह नवाबाद थाने पहुंचे और विधायक से बातचीत कर मामले को सुलझाने की कोशिश की.