उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / state

छतरपुर से निकली मिट्टी सत्याग्रह यात्रा पहुंची झांसी - चरण पादुका शहीद स्थल छतरपुर

किसान आंदोलन के समर्थन में मध्य प्रदेश से शुरू हुई मिट्टी सत्याग्रह यात्रा झांसी पहुंची. यहां किसान संगठनों के नेताओं और प्रतिनिधियों ने यात्रा के सदस्यों का स्वागत किया.

मिट्टी सत्याग्रह यात्रा
मिट्टी सत्याग्रह यात्रा

By

Published : Apr 4, 2021, 9:11 PM IST

Updated : Apr 5, 2021, 7:03 AM IST

झांसीःकिसान आंदोलन के समर्थन में शुरू हुई मिट्टी सत्याग्रह यात्रा रविवार को झांसी के मऊरानीपुर पहुंची. यहां किसान संगठनों के नेताओं और प्रतिनिधियों ने यात्रा के सदस्यों का स्वागत किया और अपना समर्थन प्रकट किया. इस यात्रा की शुरुआत शुक्रवार को मध्य प्रदेश के छतरपुर जिले में स्थित बुंदेलखंड के जलियांवाला बाग के नाम से प्रसिद्ध चरण पादुका शहीद स्थल से हुई है.

छतरपुर से निकली यात्रा
यह यात्रा अमित भटनागर व दिलीप शर्मा के नेतृत्व में किसान क्रांति व संयुक्त किसान मोर्चा के बैनर तले निकाली जा रही है. यात्रा दल में किसान संघर्ष मोर्चा की एडवोकेट आराधना भार्गव, अरविंद शर्मा, रमन, सोना आदिवासी, देवेंद्र सिंह, पुष्पेन्द्र सिंह व अन्य लोग शामिल हैं. मऊरानीपुर में किसान नेता शिव नारायण सिंह परिहार, शेखर राज बड़ोनिया व अन्य लोगों ने इस यात्रा का स्वागत किया.

6 अप्रैल को दिल्ली पहुंचेगी यात्रा
छतरपुर से यात्रा की शुरुआत के बाद कई स्थानों से होते हुए मऊरानीपुर पहुंची. निवाड़ी, झांसी, दतिया, ग्वालियर, भिण्ड, मुरैना सहित अन्य स्थानों से होते हुए 6 अप्रैल को दिल्ली पहुंचेगी. यात्रा के संयोजक अमित भटनागर के मुताबिक केंद्र सरकार के तीन काले कृषि कानून के खिलाफ आंदोलन के दौरान 300 से ज्यादा किसान शहीद हो गए हैं. किसानों के सम्मान तथा स्वतंत्रता आंदोलन के मूल्यों को आगे बढ़ाने के उद्देश्य से देश में मिट्टी सत्याग्रह यात्रा निकाली जा रही है.

यह भी पढ़ें-गतिमान एक्सप्रेस और झांसी-कानपुर पैसेंजर का संचालन शुरू

किसानों की याद में बनेगा शहीद स्मारक
अमित के मुताबिक मिट्टी सत्याग्रह यात्रा के माध्यम से देश के स्वतंत्रता संग्राम सेनानियों व अन्य महापुरुषों, शहीदों के पवित्र स्थलों की मिट्टी को एकत्रित किया जा रहा है. देशभर की पवित्र मिट्टी से दिल्ली के सिंघु, टिकरी, गाजीपुर, शाहजहांपुर बर्डरों पर शहीद स्मारक का निर्माण किया जाएगा.

Last Updated : Apr 5, 2021, 7:03 AM IST

For All Latest Updates

ABOUT THE AUTHOR

...view details