झांसीः जिले में बदमाशों के हौसले बुलंद हैं. इनके द्वारा लगातार अपराधिक मामलों को अंजाम दिया जा रहा है. रविवार को डिप्टी सीएम केशव प्रसाद मौर्य शहर में मौजूद थे और रविवार सुबह दूसरे डिप्टी सीएम ब्रजेश पाठक का आगमन होना था. पुलिस मंत्रियों के स्वागत में मस्त थी और इधर अपराधिक घटनाओं को अंजाम दे दिया. बदमाशों ने धमाचौकड़ी मचाकर प्रेमनगर थाना क्षेत्र में सिक्योरिटी गार्ड की बन्दूक लूट ली. दूसरी ओर घर में घुसकर चोरी की घटना को अंजाम दिया. वहीं, प्रेमनगर थाने से चंद कदम की दूरी पर वृद्ध महिला के गले से बाइक सवार चेन छीनकर भाग गए. एक ही दिन हुई तीन घटनाओं से जिले में सनसनी फैल गई.
पहला मामला:जानकारी के मुताबिक प्रेमनगर थाना क्षेत्र के बल्लमपुर रोड पर शनिवार देर रात बाइक सवार दो बदमाशों ने सिक्योरिटी गार्ड के साथ मारपीट कर लाइसेन्सी राइफल लूट ली. सिक्योरिटी गार्ड राम मिलन पटेल पुत्र रामशरण पटेल नैनागढ़ के रहने वाले हैं. वह बिजौली स्थित फैक्ट्ररी में काम करते हैं. वह शनिवार देर रात ड्यूटी पूरी करके घर लौट रहे था. इसी बीच पहले से घात लगाए बैठे दो बदमाशों ने उनको रोक लिया.
बदमाशों ने सिक्योरिटी गार्ड को पीटकर उसकी राइफल लूट ली. सिक्योरिटी गार्ड ने पुलिस को फोन किया, लेकिन काफी देर तक प्रेमनगर थाना पुलिस मौके पर नहीं पहुंची. करीब एक घंटे के बाद मौके पर सीओ सिटी, सीओ सदर समेत अन्य पुलिस अफसर पहुंचे. पीडि़त की तहरीर पर पुलिस ने आरोपियों के खिलाफ मुकदमा दर्ज मामले की जांच शुरू कर दी है.