उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / state

झांसी: मंत्री सुरेश खन्ना से की मरीजों ने अव्यवस्थाओं की शिकायत - झांसी की खबर

उत्तर प्रदेश के झांसी जिले में प्रदेश चिकित्सा शिक्षा मंत्री सुरेश कुमार खन्ना ने शुक्रवार को महारानी लक्ष्मीबाई मेडिकल कॉलेज का निरीक्षण किया. इस दौरान अस्पताल के मरीजों ने मंत्री से अव्यवस्थाओं को लेकर शिकायत की.

jhansi news
मेडिकल कॉलेज में डॉक्टरों से बातचीत करते चिकित्सा शिक्षा मंत्री सुरेश खन्ना

By

Published : May 30, 2020, 6:32 AM IST

झांसी:प्रदेश के चिकित्सा शिक्षा मंत्री सुरेश कुमार खन्ना ने शुक्रवार को झांसी स्थित महारानी लक्ष्मीबाई मेडिकल कॉलेज का निरीक्षण किया. इस दौरान उन्होंने वार्ड में भर्ती मरीजों से बातचीत कर डॉक्टरों और स्टाफ के व्यवहार की जानकारी ली. कई तीमारदारों ने मंत्री से मेडिकल कॉलेज में अव्यवस्थाओं को लेकर शिकायत की. इस पर मंत्री ने डॉक्टरों को फटकार लगाते हुए कार्यशैली में सुधार लाने की चेतावनी दी.

मेडिकल कॉलेज में डॉक्टरों से बातचीत करते चिकित्सा शिक्षा मंत्री सुरेश खन्ना

लापरवाही पर होगी कार्रवाई
मंत्री सुरेश खन्ना ने कहा कि मेडिकल कॉलेज की व्यवस्थाओं में अभी काफी सुधार की आवश्यकता है. डॉक्टर, नर्स और पैरामेडिकल स्टाफ को मरीजों के साथ संवेदनशील व्यवहार करना चाहिए. मंत्री ने कहा कि मेडिकल कॉलेज में निरीक्षण के दौरान जो भी कमियां उन्हें देखने को मिली हैं, जल्द ही उनको दूर किया जाएगा. मंत्री ने कहा कि जिन लोगों की लापरवाही होगी, उनके खिलाफ कार्रवाई की जाएगी. मंत्री सुरेश खन्ना ने कहा कि कोरोना के अलावा जिन मरीजों को इलाज की जरूरत है, सरकार ने ऐसे मरीजों के इलाज की पर्याप्त व्यवस्था करने के निर्देश दिए हैं.

ABOUT THE AUTHOR

...view details