झांसी:उत्तर प्रदेश विधान परिषद की सीटों पर होने जा रहे चुनाव की तैयारियों को लेकर प्रदेश सरकार के बेसिक शिक्षा मंत्री सतीश चंद्र द्विवेदी ने बुधवार को झांसी में बैठक की. भारतीय जनता पार्टी कार्यालय पर आयोजित बैठक में पार्टी के स्थानीय पदाधिकारी और कार्यकर्ता मौजूद रहे. इस दौरान मंत्री ने कहा कि यह प्रबुद्ध वर्ग का चुनाव है और योगी सरकार को प्रबुद्ध वर्ग का लगातार समर्थन मिल रहा है.
MLC चुनाव: मंत्री सतीश चंद्र द्विवेदी ने पार्टी पदाधिकारियों के साथ की बैठक
उत्तर प्रदेश के बेसिक शिक्षा मंत्री सतीश चंद्र द्विवेदी बुधवार को झांसी पहुंचे. यहां उन्होंने पार्टी कार्यालय पर विधान परिषद चुनाव को लेकर आयोजित बैठक में हिस्सा लिया. इस दौरान उन्होंने कहा कि यह प्रबुद्ध वर्ग का चुनाव है और योगी सरकार को प्रबुद्ध वर्ग का लगातार समर्थन मिल रहा है.
मंत्री सतीश चंद्र द्विवेदी ने कहा कि पहली बार भारतीय जनता पार्टी उत्तर प्रदेश में विधान परिषद की शिक्षक और स्नातक की सभी सीटों पर चुनाव लड़ रही है. हमारा मानना है कि यह महत्वपूर्ण चुनाव है. प्रदेश का प्रबुद्ध वर्ग इस चुनाव में हिस्सा लेता है. भारतीय जनता पार्टी की नीतियां, उसकी उपलब्धियां, केंद्र की मोदी सरकार और प्रदेश की योगी सरकार के कार्यों को देखते हुए हर समाज के हर वर्ग का समर्थन भाजपा को 2014 से लगातार मिल रहा है.
मंत्री सतीश चंद्र द्विवेदी ने कहा कि भारतीय जनता पार्टी को जनता के लगातार मिल रहे समर्थन को देखकर यह सोचा गया कि इस चुनाव में भी हमको हिस्सा लेना चाहिए, ताकि विधान परिषद में भारतीय जनता पार्टी की भागीदारी बढ़े. उसी योजना से भारतीय जनता पार्टी सभी 11 सीटों पर चुनाव लड़ रही है. इस चुनाव में हमको प्रबुद्ध वर्ग का व्यापक समर्थन भी मिल रहा है.