झांसीः कारागार राज्यमंत्री जय कुमार सिंह जैकी ने रविवार को झांसी में आयोजित एक कार्यक्रम में शिरकत की. इस दौरान उन्होंने कहा कि प्रदेश की जेलों के सभी बैरकों में बंदियों के मनोरंजन के लिए टेलीविजन लगवाए गए हैं. मंत्री ने कहा कि कोविड प्रोटोकॉल की वजह से बंदियों की उनके परिवार के लोगों से मुकालात नहीं हो पा रही है. तब तक उन्हें उनके परिवार के लोगों से फोन पर बातचीत की सुविधा दी जाती रहेगी.
मंत्री जय कुमार सिंह जैकी ने कहा कि हमने जेल में वीडियो वाल का निर्माण किया है. इससे पूरे प्रदेश के जेलों की मॉनिटरिंग हो रही है. जेल मुख्यालय से ही इस माध्यम से मॉनिटरिंग की जा रही है. पहले हमें जेलों में जाना पड़ता था. सुरक्षा के लिए डीप मेटल डिटेक्टर और स्कैनर भी दिए हैं. जेलों में कैमरे भी लगाए हैं. बंदियों का मनोरंजन होता रहे, इसके लिए हर बैरक में टीवी भी लगाया गया है.