झांसी :जनपद के मोंठ थाना क्षेत्र में खनन माफिया द्वारा थाना प्रभारी पर गोली चलाने का मामला सामने आया है. थाना प्रभारी घायल हो गए हैं, जिन्हें झांसी मेडिकल कॉलेज रेफर कर दिया गया है. घटना की जानकारी होने पर कई थानों की पुलिस मौके पर पहुंच गई. फिलहाल पुलिस के आला अफसरों द्वारा मामले की जांच की जा रही है.
- मोठ थाना क्षेत्र में झांसी कानपुर हाईवे पर बमरोली गांव के पास की घटना है.
- थाना प्रभारी धर्मेन्द चौहान अपनी गाड़ी से छुट्टी समाप्त होने के बाद ड्यूटी पर वापस आ रहे थे.
- तभी बाइक सवार दो खनन माफिया ने उन पर जानलेवा हमला कर दिया और तमंचे से फायर भी किया.
- इससे थाना प्रभारी घायल हो गए.
- सूचना पाकर मौके पर पहुंची पुलिस ने थाना प्रभारी को झांसी मेडिकल कॉलेज में भर्ती कराया.