उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / state

झांसी : खनन माफिया ने थाना प्रभारी को मारी गोली, किया गया रेफर - moth police station news

उत्तर प्रदेश के झांसी में खनन माफिया द्वारा शनिवार की रात दुस्साहसिक तरीके से मोंठ थाने के इंस्पेक्टर पर गोली चलाने का मामला सामने आया है. इस दौरान हवाई फायरिंग की गई. इस घटना में इंस्पेक्टर के सिर और चेहरे पर चोटें आईं हैं.

घटना स्थल पर मौजूद पुलिस

By

Published : Oct 6, 2019, 8:28 AM IST

झांसी :जनपद के मोंठ थाना क्षेत्र में खनन माफिया द्वारा थाना प्रभारी पर गोली चलाने का मामला सामने आया है. थाना प्रभारी घायल हो गए हैं, जिन्हें झांसी मेडिकल कॉलेज रेफर कर दिया गया है. घटना की जानकारी होने पर कई थानों की पुलिस मौके पर पहुंच गई. फिलहाल पुलिस के आला अफसरों द्वारा मामले की जांच की जा रही है.

खनन माफिया ने किया थाना प्रभारी पर हमला.
थाना प्रभारी पर हमला
  • मोठ थाना क्षेत्र में झांसी कानपुर हाईवे पर बमरोली गांव के पास की घटना है.
  • थाना प्रभारी धर्मेन्द चौहान अपनी गाड़ी से छुट्टी समाप्त होने के बाद ड्यूटी पर वापस आ रहे थे.
  • तभी बाइक सवार दो खनन माफिया ने उन पर जानलेवा हमला कर दिया और तमंचे से फायर भी किया.
  • इससे थाना प्रभारी घायल हो गए.
  • सूचना पाकर मौके पर पहुंची पुलिस ने थाना प्रभारी को झांसी मेडिकल कॉलेज में भर्ती कराया.

इसे भी पढ़ें -ईटीवी भारत से बोले परिवहन मंत्री, कहा- देश में एनआरसी जरूरी, पता तो लगे कौन देशी कौन है विदेशी

बीते 29 सितंबर को थानाध्यक्ष मोठ ने एक बालू माफिया की गाड़ी के खिलाफ कार्रवाई करते हुए सीज कर दी थी. इसके बाद बदमाशों ने इस घटना को अंजाम दिया है. बदमाशों की तलाश के लिए पुलिस की गश्त तेज कर दी गई है और जल्दी ही सभी बदमाशों की धरपकड़ कर ली जाएगी.
-डॉ. ओपी सिंह, एसएसपी

ABOUT THE AUTHOR

...view details