झांसी:जिले के रक्सा थाना क्षेत्र स्थित यूपी-एमपी सीमा पर हालात अब बेकाबू हैं. प्रवासी मजदूर लगातार हंगामा काट रहे हैं. मजदूरों का कहना है कि उन्हें आगे बढ़ने दिया जाए. वहीं यूपी प्रशासन सरकार के आदेश का पालन करते हुए अपनी जिद पर अड़ा है. बताया जा रहा है भूखे-प्यासे मजदूरों ने गुस्से में आकर पुलिस से अभद्रता की. जवाब में पुलिस ने भी लाठीचार्ज कर दिया.
बता दें कि रात 11 बजे से लेकर अब तक यूपी-एमपी सीमा पूरी तरह से सील है. ऐसे में लगभग 20 किलोमीटर लंबा जाम लग गया है. वहीं, भूखे-प्यासे प्रवासी मजदूर अपने पूरे परिवार के साथ ऐसी भीषण गर्मी में ट्रकों पर सवार है. प्रशासन के समझाने के बावजूद प्रवासी मजदूर मानने को तैयार नहीं हैं, जबकि प्रशासन द्वारा प्रवासी मजदूरों के लिए 2 ट्रेन और कई बसों का इंतजाम किया गया है.