उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / state

कमिश्नर चेंबर के बाहर लिखा ये संदेश पढ़ना न भूलें!

झांसी में कमिश्नर चेंबर (commissioner chamber) के बाहर लगे बोर्ड पर लगी सूचना चर्चा का विषय बनी हुई है. लिखा गया है कि इस कमरे की सफाई मेरे द्वारा स्वयं की जाती है. इसे गंदा करके अनावश्यक रूप से मेरे काम के बोझ को न बढ़ाएं.

मंडलायुक्त कार्यालय झांसी
मंडलायुक्त कार्यालय झांसी

By

Published : Jun 14, 2021, 8:42 PM IST

Updated : Jun 14, 2021, 10:34 PM IST

झांसी: सीनियर आईएएस अफसर और झांसी मंडल (jhansi division) के नवागंतुक मंडलायुक्त डॉ. अजय शंकर पांडेय के कार्यालय स्थित चेंबर के बाहर लगी सूचना का एक बोर्ड इस समय चर्चा का विषय बना हुआ है. दरअसल, इस बोर्ड पर लिखा है कि इस कमरे की सफाई मेरे द्वारा स्वयं की जाती है. इसे गंदा करके अनावश्यक रूप से मेरे काम के बोझ को न बढ़ाएं.

कमिश्नर कार्यालय के अफसरों से मिली जानकारी के मुताबिक, मंडलायुक्त कार्यालय झांसी (Divisional Commissioner Office Jhansi) में निर्धारित समय से 10 मिनट पूर्व पहुंचकर सबसे पहले अपने कक्ष में झाड़ू लगाकर सफाई करते हैं. अपने कक्ष में सफाई का काम करने के बाद ही वे सरकारी कामों के संपादन की शुरुआत करते हैं.

साफ-सफाई के काम को प्राथमिकता देने वाले मंडलायुक्त ने दफ्तर आने वाले लोगों से भी अनुरोध किया है. उन्होंने कहा है कि वे कार्यालय को साफ-सुथरा रखने में उनका सहयोग करें. मंडलायुक्त डॉ. अजय शंकर पांडेय इस बारे में कहते हैं कि यह कार्य वे पूर्णतया स्वेच्छा से करते रहे हैं. अधीनस्थों के ऊपर इसे लेकर न तो कोई अनिवार्यता है न ही कोई दबाव है. यदि कोई इस पहल से प्रेरित होकर सफाई करता है तो यह निश्चित रूप से स्वागत योग्य है.

इसे भी पढ़ें-भाजपा अध्यक्ष की योगी के मंत्रियों को दो टूक- चाय पीने का वक्त गया

Last Updated : Jun 14, 2021, 10:34 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details