उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / state

झांसी के 25 गांवों से दूर होगा जल संकट, इजरायली टीम के साथ हुई वर्चुअल बैठक - इंडिया इजरायल बुंदेलखंड वाटर प्रोजेक्ट

उत्तर प्रदेश के बुलंदेलखंड क्षेत्र में स्थित 25 गावों में जल संकट को दूर करने के लिए इजराइल की टीम के साथ वर्चुअल बैठक हुई. इस बैठक में इजराइली टीम और भारतीय अधिकारियों की टीम ने वर्चुअल रूप से हिस्सा लिया और इस योजना पर चर्चा की.

इजरायली टीम के साथ हुई वर्चुअल बैठक
इजरायली टीम के साथ हुई वर्चुअल बैठक

By

Published : Feb 2, 2021, 12:44 AM IST

झांसी: जनपद के बबीना ब्लॉक के 25 चयनित गांवों में इजरायल सरकार की मदद से पेयजल उपलब्ध कराने की योजना पर अब तक हुई प्रगति को लेकर सोमवार को वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के माध्यम से चर्चा हुई. इसमें उत्तर प्रदेश सरकार के ऑफिसर, झांसी जनपद के ऑफिसर और इजरायल के विशेषज्ञों की टीम ने हिस्सा लिया.

बुंदेलखंड के झांसी जनपद के विकास खंड बबीना में पानी के इंतजाम की परियोजना के लिए उत्तर प्रदेश सरकार और इजरायल के जल संसाधन मंत्रालय के बीच प्लान ऑफ को-ऑपरेशन यानि सहयोग योजना पर 20 अगस्त 2019 को हस्ताक्षर हुआ था. उत्तर प्रदेश सरकार और इजरायल के सहयोग से इस इलाके को पानी के संकट से उबारने की कोशिश की जा रही है.

इजरायल तैयार कर रहा है परियोजना

सरकार का दावा है कि गर्मियों में पेयजल की समस्या से जूझने वाले बबीना क्षेत्र को इस समस्या से निजात मिल सकेगी. बुंदेलखंड में जल प्रबंधन के क्षेत्र में दीर्घकालिक सुधार के लिए प्लान ऑफ को-ऑपरेशन के जरिए 'इंडिया इजरायल बुंदेलखंड वाटर प्रोजेक्ट' यानि 'भारत इजरायल बुंदेलखंड जल परियोजना' को इजराइल विकसित कर रहा है.

वर्चुअल रूप से जुड़े यूपी सरकार के अधिकारी

एनआईसी झांसी में वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के माध्यम से स्क्रीनिंग कमेटी की बैठक हुई और वर्किंग ग्रुप की बैठक में इजराइल की ओर से डेन अलूफ और उनकी टीम शामिल हुई. उत्तर प्रदेश की ओर से निदेशक भूगर्भ जल विभाग वीके उपाध्याय, निदेशक कृषि डॉक्टर एपी श्रीवास्तव, सिंचाई विभागाध्यक्ष वीके निरंजन और झांसी के जिलाधिकारी सहित कई विभागों के अधिकारियों ने बैठक में हिस्सा लिया.

इजरायल की टीम को झांसी आने का निमंत्रण

झांसी जिला प्रशासन के अधिकारियों की ओर से कहा गया कि यह सरकार का बेहद महत्वाकांक्षी प्रोजेक्ट है. इसमें जितनी भी मैनपावर की आवश्यकता होगी, उपलब्ध कराई जाएगी. इजरायल के दल को क्षेत्र में मौके पर आकर एक बैठक करने का सुझाव दिया गया, ताकि जो कार्य किया जाना है, उसे गति के साथ पूरा किया जा सके.

इजरायल की टीम ने दी जानकारी

वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के माध्यम से वर्किंग ग्रुप की बैठक में इजराइल की ओर से टीम लीडर डेन अलूफ ने पावर पॉइंट प्रेजेंटेशन के माध्यम से फेस-1, 2, 3 में किए जाने वाले कार्यों की जानकारी दी. प्रोजेक्ट में ड्रिप इरिगेशन, रेन वाटर हार्वेस्टिंग को शामिल करते हुए तकनीकी का आदान-प्रदान करते हुए कार्य करने की जानकारी दी गई, जिससे बबीना के 25 गांव लाभान्वित हो सकेंगे.

समय सारिणी पर भी हुई चर्चा

वर्किंग ग्रुप की बैठक में सभी कार्यों को पूर्ण करने के लिए समय सारणी पर भी चर्चा की गई. झांसी एनआईसी में इस मौके पर डीएम के अलावा मुख्य विकास अधिकारी शैलेष कुमार, अधिशासी अभियंता सिंचाई निर्माण खंड एके सिंह, अधिशासी अभियंता बेतवा उमेश कुमार, अधिशासी अभियंता लघु सिंचाई डॉ. अनुराग गुप्ता, सहायक अभियंता भूगर्भ जल विभाग शशांक सिंह, डीएओ केके सिंह सहित अन्य अधिकारी उपस्थित रहे.

ABOUT THE AUTHOR

...view details