झांसी: जनपद के बबीना ब्लॉक के 25 चयनित गांवों में इजरायल सरकार की मदद से पेयजल उपलब्ध कराने की योजना पर अब तक हुई प्रगति को लेकर सोमवार को वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के माध्यम से चर्चा हुई. इसमें उत्तर प्रदेश सरकार के ऑफिसर, झांसी जनपद के ऑफिसर और इजरायल के विशेषज्ञों की टीम ने हिस्सा लिया.
बुंदेलखंड के झांसी जनपद के विकास खंड बबीना में पानी के इंतजाम की परियोजना के लिए उत्तर प्रदेश सरकार और इजरायल के जल संसाधन मंत्रालय के बीच प्लान ऑफ को-ऑपरेशन यानि सहयोग योजना पर 20 अगस्त 2019 को हस्ताक्षर हुआ था. उत्तर प्रदेश सरकार और इजरायल के सहयोग से इस इलाके को पानी के संकट से उबारने की कोशिश की जा रही है.
इजरायल तैयार कर रहा है परियोजना
सरकार का दावा है कि गर्मियों में पेयजल की समस्या से जूझने वाले बबीना क्षेत्र को इस समस्या से निजात मिल सकेगी. बुंदेलखंड में जल प्रबंधन के क्षेत्र में दीर्घकालिक सुधार के लिए प्लान ऑफ को-ऑपरेशन के जरिए 'इंडिया इजरायल बुंदेलखंड वाटर प्रोजेक्ट' यानि 'भारत इजरायल बुंदेलखंड जल परियोजना' को इजराइल विकसित कर रहा है.
वर्चुअल रूप से जुड़े यूपी सरकार के अधिकारी
एनआईसी झांसी में वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के माध्यम से स्क्रीनिंग कमेटी की बैठक हुई और वर्किंग ग्रुप की बैठक में इजराइल की ओर से डेन अलूफ और उनकी टीम शामिल हुई. उत्तर प्रदेश की ओर से निदेशक भूगर्भ जल विभाग वीके उपाध्याय, निदेशक कृषि डॉक्टर एपी श्रीवास्तव, सिंचाई विभागाध्यक्ष वीके निरंजन और झांसी के जिलाधिकारी सहित कई विभागों के अधिकारियों ने बैठक में हिस्सा लिया.