झांसी :स्वामी शिवानन्द सरस्वती गंगा की अविरलता के लिए हरिद्वार के मातृ सदन में 3 अगस्त से अनशन पर हैं. इसी को लेकर जिले में भी गंगा सत्याग्रह के समर्थन में सोमवार को जल जन जोड़ो अभियान के राष्ट्रीय संयोजक डाॅ संजय सिंह ने उपवास रखा. गंगा सत्याग्रह के समर्थन में झांसी सहित देशभर के 108 स्थानों पर सामूहिक उपवास रखा गया. साथ ही गंगा की अविरलता और निर्मलता के लिए प्रधानमंत्री कार्यालय को ज्ञापन भी भेजा गया.
झांसी : गंगा सत्याग्रह के समर्थन में सामूहिक उपवास, पीएम को भेजा गया ज्ञापन - जल जन जोड़ो अभियान
यूपी के झांसी जिले में गंगा सत्याग्रह के समर्थन में जल जन जोड़ो अभियान के राष्ट्रीय संयोजक डाॅ संजय सिंह ने उपवास रखा. गंगा सत्याग्रह के समर्थन में झांसी सहित देशभर के 108 स्थानों पर सामूहिक उपवास रखा गया.
जिले में इस सामूहिक उपवास के दौरान जल जन जोड़ो अभियान के राष्ट्रीय संयोजक डॉ संजय सिंह ने कहा कि गंगा माई है, कमाई नहीं है. गंगा के साथ मां की तरह ही व्यवहार किया जाना चाहिए, लेकिन वैसा नहीं किया जा रहा है, जिसके कारण गंगा की दशा निरन्तर खराब हो रही है.
डॉ. संजय सिंह ने बताया कि बुन्देलखण्ड के झांसी, जालौन, ललितपुर, हमीरपुर, टीकमगढ़, छतरपुर में भी स्वामी शिवानन्द के अनशन के समर्थन में उपवास किया गया. इसके साथ ही प्रधानमंत्री कार्यालय को ज्ञापन भेजकर मांग की गई कि स्वामी शिवानन्द की मांगों को अविलम्ब माना जाए और उनके अनशन को समाप्त कराया जाए.