झांसीःस्टांप एवं पंजीयन राज्य मंत्री ने कहा कि प्रदेश में हर साल कई लाख शादियां होती हैं, लेकिन उसका पंजीकरण नहीं हो पाता है. इससे विदेश में नौकरी कर रहे बच्चों को परेशानी का सामना करना पड़ता है. अगले महीने से हमारा विभाग एक योजना लेकर आ रहा है.
अब विवाह स्थल पर ही होगा विवाह का पंजीकरण- रविंद्र जायसवाल
झांसी पहुंचे योगी सरकार के स्टांप एवं पंजीयन राज्य मंत्री रविंद्र जायसवाल ने कहा कि अब शादी का पंजीकरण शादी स्थल पर ही कराया जाएगा. इससे रजिस्ट्री ऑफिस का चक्कर नहीं लगाना पड़ेगा.
स्टांप एवं पंजीयन राज्य मंत्री ने कहा कि यह योजना अगले महीने से शुरू कर दी जाएगी. इसमें विवाह का पंजीकरण विवाह स्थल पर ही कराया जाएगा. अभी विवाह का पंजीकरण रजिस्ट्री ऑफिस में होता है. इसकी वजह से शादी के बाद बच्चों को विदेश जाने में दिक्कतों का सामना करना पड़ रहा था.
देश भर में लाखों शादियां ऐसी हैं जिनका लोग रजिस्ट्रेशन नहीं करा पाते हैं. शादी के लंबे समय बीतने के बाद रजिस्ट्रेशन कराने पर शुल्क भी बहुत ज्यादा लगता है. अब जबकि विवाह स्थल पर ही रजिस्ट्रेशन होगा तो ज्यादा से ज्यादा शादियां रजिस्टर्ड हो पाएंगी.