झांसी: पारीछा-चिरगांव-नंदखास स्टेशनों के बीच चल रहे रेलवे ट्रैक के दोहरीकरण कार्य के कारण रेलवे ने झांसी-कानपुर रूट पर चलने वाली ट्रेनों के परिचालन में परिवर्तन किया है. झांसी मंडल के जनसंपर्क विभाग ने सूचना जारी करते हुए बताया कि 4 जनवरी से 12 जनवरी तक दोहरीकरण कार्यों के कारण कई ट्रेनों को निरस्त किया गया है, जबकि कई के रूट में परिवर्तन, रेग्युलेशन और रीशेड्यूलिंग की गई है.
जिले के चिरगांव स्टेशन पर जगह उपलब्ध न होने के कारण ट्रेनों को इस अवधि में पारीछा स्टेशन पर ठहराव दिया जाएगा. साथ ही रेलगाड़ी संख्या 51803 झांसी-कानपुर सेंट्रल पैसेंजर और रेलगाड़ी संख्या 51804 कानपुर सेंट्रल-झांसी 12 जनवरी को रद्द रहेंगी. वहीं रेलगाड़ी संख्या 12174 प्रतापगढ़-लोकमान्य तिलक टर्मिनल 7 और 9 जनवरी को कानपुर सेंट्रल के बाद इटावा, उदीमोड़, ग्वालियर होते हुए झांसी पहुंचेगी. रेलगाड़ी संख्या 15101 छपरा-लोकमान्य तिलक टर्मिनस 7 जनवरी को इसी बदले हुए रूट से कानपुर सेंट्रल से झांसी पहुंचेगी.