झांसी: जिले में पंचायत चुनाव के मतदान से पूर्व बहुजन समाज पार्टी, समाजवादी पार्टी और कांग्रेस पार्टी के कई नेताओं ने बुधवार को भारतीय जनता पार्टी की सदस्यता ग्रहण की. झांसी में पार्टी कार्यालय पर प्रदेश उपाध्यक्ष और झांसी की प्रभारी कमलावती सिंह की मौजूदगी में दूसरी पार्टी से आए नेताओं ने पार्टी की सदस्यता ली.
इन लोगों ने ली भाजपा की सदस्ता
सपा नेता सत्य प्रकाश तिवारी ने भाजपा की सदस्यता लेते हुए भाजपा समर्थित प्रत्याशी के खिलाफ दाखिल पर्चा वापस लेने का ऐलान किया. इसके अलावा पांच बार लगातार ग्राम प्रधान रहे अनिल तिवारी ने भाजपा की सदस्यता ली. वहीं कांग्रेस के गुरसराय नगर अध्यक्ष जगजीवन मिश्रा ने कांग्रेस छोड़कर भाजपा की सदस्यता ली. इसके साथ ही भोले रायकवार और कालका कुशवाहा ने बसपा छोड़कर भाजपा की सदस्यता ली.