झांसी: पूरे देश में सोमवार से लॉकडाउन 4.0 की शुरुआत हो गई है. इसके बावजूद पहले दिन से ही हजारों की संख्या में प्रवासी मजदूर यूपी-एमपी सीमा से गुजर रहे हैं. यह सिलसिला लॉकडाउन 1.0 से लगातार जारी है. मजदूर पैदल न चले इसके लिए जिला प्रशासन ने 3 ट्रेन और 350 बसों का इंतजाम किया है.
महाराष्ट्र, गुजरात और मध्य प्रदेश से प्रवासी मजदूरों का पलायन लगातार जारी है. ज्यादातर मजदूर अपने निजी वाहनों से और ट्रकों में भरकर यूपी सीमा में प्रवेश कर रहे हैं. जबकि यूपी सरकार का सख्त आदेश है कि प्रवासी मजदूर पैदल और ट्रकों में बैठकर प्रदेश की सीमा के अंदर सफर न करें. वहीं मजदूर सरकार और प्रशासन की बात मानने को तैयार नहीं है. उनका कहना है कि हम लाखों रुपये इकट्ठा करके वाहन किराए पर लेकर आ रहे हैं. वहीं जिस वाहन से हम चल रहे हैं, यही वाहन हमें मंजिल तक पहुंचाएगा.