झांसी:जनपद के एरच थानाक्षेत्र में कुरैठा के पास रविवार रात एक कार और बाइक की जोरदार टक्कर में 4 लोगों की मौत हो गई. घटना में घायल हुए 5 लोगों को इलाज के लिए स्थानीय स्वास्थ्य केंद्र में भर्ती करवाया गया, जहां से हालत गंभीर होने पर मेडिकल कॉलेज के लिए रेफर कर दिया गया.
बताया जा रहा है कि एक अल्टो कार झांसी जिले के एरच थाना क्षेत्र से होते हुए जनपद जालौन के कोटरा की ओर जा रही थी. कुरैठा के पास सामने से आ रही दो बाइकों से कार की जोरदार टक्कर हो गई. घटना में कार और बाइकों पर सवार 4 लोगों की मौत हो गई. वहीं, 5 घायलों में एक की हालत गंभीर होने पर उसे मेडिकल कालेज रेफर कर दिया गया है.