झांसी : जिले के एरच थाना क्षेत्र के रौतानपुरा गांव में बुधवार रात भीषण आग लग गई. इस दौरान आग की चपेट में 20 से अधिक मकान आ गए. वहीं आग लगने की सूचना पाकर मौके पर स्थानीय पुलिस और दमकल की कई गाड़ियां पहुंच गईं. इस दौरान आसपास के कई गांवों के लोग भी आग बुझाने में मदद करने पहुंच गए.
कड़ी मशक्कत के बाद आग पर पाया गया नियंत्रण
कई घंटे की कड़ी मशक्कत के बाद ग्रामीणों और दमकल की मदद से आग पर काबू पा लिया गया. लेकिन, इस घटना से लोगों का काफी नुकसान हो गया. लोगों के घरों में रखे सामान जलकर खाक हो गए. कई परिवारों की गृहस्थी पूरी तरह से तबाह हो गई.