उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / state

झांसी: चोरी के शक में व्यक्ति की बेहरमी से पीटकर हत्या - झांसी समाचार

उत्तर प्रदेश के झांसी में चोरी के शक में एक व्यक्ति की बेहरमी से पीट कर हत्या कर दी गई थी. इस मामले में पुलिस अभी तक मृतक की शिनाख्त नहीं कर सकी है. फिलहाल मृतक के शव का पोस्टमार्टम कराया जा रहा है.

व्यक्ति की बेहरमी से पीट कर हत्या.

By

Published : Nov 8, 2019, 8:43 PM IST

Updated : Nov 10, 2019, 11:40 AM IST

झांसीः जिले के प्रेमनगर थाना क्षेत्र में चोरी के शक में एक व्यक्ति की पिटाई कर उसकी मौत का मामला सामने आया था, जिसके बाद यह घटना कई सवाल खड़े कर रही है. पहला सवाल पुलिस की उस गश्ती प्रक्रिया को लेकर है, जिसे लेकर वह बड़े-बड़े दावे करती है.

व्यक्ति की बेहरमी से पीट कर हत्या.

दूसरा सवाल उस भीड़ की संवेदनहीनता पर, जिसने एक व्यक्ति के खिलाफ कानूनी कार्रवाई की पहल के बजाय उसे पीटकर मार डाला. इस मामले में पुलिस अभी तक मृतक की शिनाख्त नहीं कर सकी है. फिलहाल मृतक के शव का पोस्टमार्टम कराया जा रहा है.

चोरी के शक में व्यक्ति की हत्या
जिले के प्रेमनगर थाना क्षेत्र के रेलवे कॉलोनी में जिस घर में व्यक्ति घुसा था, उस घर के आंगन में खून के धब्बे जगह-जगह बिखरे पड़े मिले हैं. खून के धब्बों से साफ है कि चोरी के शक में उस व्यक्ति की पिटाई कई घण्टे तक की गई थी. जिस घर में यह घटना हुई, उसका कोई भी सदस्य घटना के बारे में जानकारी देने को तैयार नहीं हुआ.

आसपास के घरों में भी सन्नाटा है और पिटाई में शामिल लोग इस बात से आशंकित हैं कि पुलिस उनके खिलाफ कार्रवाई करेगी. इस मामले में पुलिस अभी तक मृतक की शिनाख्त नहीं कर सकी है. मृतक के शव का पोस्टमार्टम कराया जा रहा है.

स्थानीय लोगों ने घर से कूदने के बाद व्यक्ति को पकड़ कर पीटा था. अस्पताल ले जाते समय रास्ते में ही उसकी मौत हो गई थी.
-अशोक वेंकट, एडिशनल एसपी


इसे भी पढ़ें-झांसी: अन्ना जानवरों से किसान परेशान, रात-दिन करते हैं खेतों की रखवाली

Last Updated : Nov 10, 2019, 11:40 AM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details