उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / state

झांसी: बेटे ने किया पिता का कत्ल, मुस्लिम युवकों ने कंधा देकर पहुंचाया मुक्तिधाम - पैसो के लिए माता पिता पर रॉड से हमला

उत्तर प्रदेश के झांसी में एक युवक ने पिता के पैसे देने से इनकार करने पर माता-पिता पर लोहे की राॅड से हमला कर दिया था. इस दौरान पिता की सोमवार को मौत हो गई. वहीं मोहल्ले के कुछ हिंदू और मुस्लिम युवकों ने मिलकर उनका अंतिम संस्कार कराया.

Muslim boys performed last ritesMuslim boys performed last rites
मुस्लिम युवको ने दिया कंधा

By

Published : Apr 21, 2020, 8:54 AM IST

झांसी: शहर कोतवाली क्षेत्र के दरीगिरान मोहल्ले में एक बेटे ने चार दिन पहले लोहे की राॅड से अपने माता-पिता पर जानलेवा हमला कर उन्हें घायल कर दिया था. घटना में जख्मी हुए मुन्ना लाल की सोमवार सुबह मौत हो गई. मृतक के रिश्तेदारों के शहर से बाहर होने के कारण मोहल्ले के हिन्दू और मुस्लिम युवकों ने मिलकर मृतक के शव को कंधा दिया और शमशान घाट ले जाकर अंतिम संस्कार किया.

दरीगिरान मोहल्ले के मुन्नालाल के बेटे राजकुमार ने 16 अप्रैल को नशे की लत में अपने पिता से पैसे की मांग की थी. पिता ने पैसे देने से मना किया तो बेटे ने कमरा बंद कर माता-पिता पर लोहे की राॅड से हमला कर दिया था. पड़ोसियों के आने पर बेटा मौके से भाग निकला. बेहद जख्मी मुन्ना लाल को लॉकडाउन में बेहतर इलाज नहीं मिला, जिससे उनकी सोमवार को मौत हो गई.

मुन्ना लाल के बेटे देहरादून में और भाई पुणे में हैं. उनके दो दामादों को और कुछ रिश्तेदारों को बुलवाकर मोहल्ले के लोगों ने मुक्तिधाम ले जाकर उनका अंतिम संस्कार कराया है. इस दौरान मोहल्ले के ही अधिकांश मुस्लिम लोग शामिल थे. सबने उन्हें मुक्तिधाम में ले जाकर अंतिम संस्कार कराया.
-अरशद, स्थानीय युवक

ABOUT THE AUTHOR

...view details