उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / state

झांसी: जमीन के विवाद में एक व्यक्ति की हत्या, आरोपी फरार - क्राइम

उत्तर प्रदेश के झांसी जिले में जमीन के विवाद को लेकर एक व्यक्ति की हत्या कर दी गई. परिजनों की तहरीर के आधार पर पुलिस आगे की कार्रवाई कर रही है.

झांसी
कुल्हाड़ी से अधेड़ की हत्या

By

Published : May 25, 2020, 4:43 PM IST

झांसी:जिले के मऊरानीपुर थाना क्षेत्र में 46 वर्षीय ओमप्रकाश कुशवाहा की हत्या कर दी गयी. बताया जा रहा है कि, जमीन के विवाद को लेकर ओमप्रकाश के भाई और भतीजों ने मिलकर उसकी हत्या कर दी. जिसके बाद सभी आरोपी मौके से फरार हो गए. पुलिस ने मृतक के परिजनों की तहरीर के आधार पर केस दर्ज कर लिया है.

मऊरानीपुर थाना क्षेत्र के कदौरा गांव का रहने वाला ओमप्रकाश कुशवाहा गांव के मंदिर में गया हुआ था. जहां से वापस लौटते समय रास्ते में उसका बड़ा भाई अपने बेटों के साथ खड़ा मिला. जैसे ही ओमप्रकाश उनके सामने से निकला, तभी उसके बड़े भाई ने उसे रोक लिया. दोनों में पहले कहासुनी हुई इसके बाद सभी ने मिलकर ओमप्रकाश पर लाठी-डंडों और कुल्हाड़ी से हमला कर दिया. ओमप्रकाश की चीख-पुकार सुनकर गांव वाले इकठ्ठा हो गए, लेकिन तब तक आरोपी मौके से फरार हो गए.

परिजनों ने गांव वालों की मदद से ओमप्रकाश को स्वास्थ्य केंद्र में भर्ती कराया और घटना की सूचना संबंधित थाने को दी. हॉस्पिटल में इलाज के दौरान ओमप्रकाश की मौत हो गयी. फिलहाल पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है. परिजनों की तहरीर के आधार पर आगे की कार्रवाई की जा रही है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details