झांसी:26 साल के पुरुषोत्तम कर्ष उद्घाटन के 5 दिन बाद ही बुंदेलखंड एक्सप्रेस-वे पर बाइक से सफर करने निकले थे. सरकार का दावा तो था कि 100 की स्पीड में भी इस एक्सप्रेस-वे पर गिलास से पानी नहीं छलकेगा, लेकिन पुरुषोतम की बाइक ही सड़क पर बने गड्ढ़े में समा गई. पहली बारिश में ही एक्सप्रेस-वे की सड़क धसने की खबरे आने का सिलसिला लगातार जारी है. इसकी वजह से पुरुषोत्तम की बाइक ही नहीं, अन्य 5 गाड़ियां भी क्षतिग्रस्त हुई. गड्ढ़े में गिरकर घायल हुए पुरुषोत्तम को काफी गंभीर चोटें आई हैं. इस दौरान उनके एक पैर और एक हाथ में फैक्चर भी हुआ है.
पुरुषोत्तम छत्तीसगढ़ के जांजगीर के रहने वाले हैं. वह देहरादून में एक निजी कंपनी में जॉब करते हैं. पुरुषोत्तम ने बताया कि ढाई साल बाद मम्मी-पापा से मिलने अपने घर जा रहे थे. बारिश का मौसम था. सोचा बाइक से घूमते हुए जाएंगे. 20 जुलाई को घर के लिए वे बाइक से रवाना हुए थे.