झांसी: जिले के रानीपुर क्षेत्र के एक अस्पताल से एक वीडियो सामने आया है, जिसमें इलाज कराने आया व्यक्ति कुछ ही देर में मौत के मुंह में समा गया. उसके जीवित रहने और फिर कुछ ही देर में तड़पकर दम तोड़ देने की घटना सीसीटीवी कैमरे में रिकॉर्ड हुई है. सीसीटीवी में कैद हुआ यह वीडियो अब जमकर वायरल हो रहा है.
जानकारी के मुताबिक मंगलवार को परवारीपुर के रहने वाले विशाल खरे की तबियत बिगड़ने पर उसे इलाज के लिए रानीपुर बस स्टैंड के निकट एक निजी अस्पताल में लाया गया. यहां थोड़ी ही देर में उसकी तबियत अधिक गंभीर हो गई, जिसके कारण उसने दम तोड़ दिया. इसके बाद अस्पताल प्रशासन ने घटना की जानकारी पुलिस को दी.