उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / state

झांसी: इलाज कराने आए युवक की अस्पताल में मौत, सीसीटीवी में कैद हुई घटना - incident of death in cctv

उत्तर प्रदेश के झांसी जिले में एक अस्पताल में इलाज कराने गए एक शख्स की हार्ट अटैक से मौत हो गई. इस घटना का वीडियो वायरल हो रहा है, जिसमें दिखाई दे रहा है कि एक व्यक्ति इलाज के लिए अस्पताल में आता है और कुछ ही देर बात उसकी मौत हो जाती है.

etv bharat
सीसीटीवी फुटेज.

By

Published : Apr 23, 2020, 12:53 PM IST

झांसी: जिले के रानीपुर क्षेत्र के एक अस्पताल से एक वीडियो सामने आया है, जिसमें इलाज कराने आया व्यक्ति कुछ ही देर में मौत के मुंह में समा गया. उसके जीवित रहने और फिर कुछ ही देर में तड़पकर दम तोड़ देने की घटना सीसीटीवी कैमरे में रिकॉर्ड हुई है. सीसीटीवी में कैद हुआ यह वीडियो अब जमकर वायरल हो रहा है.

जानकारी देते अस्पताल संचालक.

जानकारी के मुताबिक मंगलवार को परवारीपुर के रहने वाले विशाल खरे की तबियत बिगड़ने पर उसे इलाज के लिए रानीपुर बस स्टैंड के निकट एक निजी अस्पताल में लाया गया. यहां थोड़ी ही देर में उसकी तबियत अधिक गंभीर हो गई, जिसके कारण उसने दम तोड़ दिया. इसके बाद अस्पताल प्रशासन ने घटना की जानकारी पुलिस को दी.

इसे भी पढ़ें-रमजान में जुलूस न निकालने के डीजीपी ने दिए निर्देश

अस्पताल के संचालक डॉ. प्रमोद कुमार जैन ने बताया कि विशाल खरे को दो लोग ऑटो से लेकर आए थे. हमने इसकी हालत देखकर झांसी या मऊ रानीपुर लेकर जाने के लिए कहा, लेकिन दोनों लोग इसे यहीं छोड़कर चले गए. अचानक कुछ ही देर में हार्ट अटैक से शख्स की मौत हो गई.

ABOUT THE AUTHOR

...view details