उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / state

पुरानी रंजिश में लाठी-डंडों से युवक की पिटाई, वीडियो वायरल - man beaten up in old rivalry in jhansi

झांसी में इन दिनों एक युवक की पिटाई का वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है. पीड़ित का कहना है कि उसका विपक्षियों से विवाद चल रहा था और इसी विवाद में शनिवार को दूसरे पक्ष के लोगों ने उसके साथ मारपीट की.

पुरानी रंजिश में लाठी-डंडों से युवक की पिटाई.
पुरानी रंजिश में लाठी-डंडों से युवक की पिटाई.

By

Published : Dec 24, 2020, 5:12 AM IST

झांसी:नवाबाद थानाक्षेत्र के पिछोर के रहने वाले एक व्यक्ति की पिटाई का लाइव वीडियो सामने आया है. पीड़ित का कहना है कि उसका विपक्षियों से विवाद चल रहा था और इसी विवाद में शनिवार को दूसरे पक्ष के लोगों ने उसके साथ मारपीट की. पीड़ित ने बताया कि मारपीट की शिकायत पुलिस को की गई है पर अभी तक कोई कार्रवाई नहीं हुई है.

पीड़ित बालकिशन के मुताबिक कचहरी से लौटते समय दूसरे पक्ष के लोगों ने उसे रोक लिया और उसके साथ मारपीट की. जिसका सीसीटीवी वीडियो मौजूद है. पुलिस के अधिकारियों से इस मामले की शिकायत की गई है, लेकिन अभी तक कोई कार्रवाई नहीं की गई है.

एसपी सिटी विवेक त्रिपाठी ने बताया कि प्रकरण संज्ञान में आया है. जिसमें एक व्यक्ति की पिटाई का वीडियो वायरल हो रहा है. थाने से जानकारी मिली है कि अभी तक वह व्यक्ति थाने पर नहीं गया है. मीडिया के माध्यम से मामला संज्ञान में आया है और इस पर विधिक कार्रवाई की जा रही है.

इसे भी पढ़ें-अज्ञात बदमाशों ने व्यापारी के साथ की मारपीट, घटना सीसीटीवी में कैद

ABOUT THE AUTHOR

...view details